Hero A2B Electric Cycle जो 3 रूपए में चलेगा पूरे 75 किमी, जानें लॉन्च की तारीख और इसकी कीमत।

Hero A2B Electric Cycle: हीरो कंपनी की निर्मित इलेक्ट्रिक साइकिल रेंज के दृष्टिकोण से काफी अच्छा काम कर रही है। हीरो कंपनी द्वारा इंडियन मार्केट में अपने कई सारे इलेक्ट्रिक साइकिल को लॉन्च किया गया है। इन इलेक्ट्रिक साइकिल भी काफी अच्छी बिक्री हो रही है। वहीं हीरो अपने नए इलेक्ट्रिक A2B को लॉन्च करने जा रही है जो काफी अच्छा परफॉर्म करती है।

Hero A2B Electric Cycle की रेंज।

ऐसा कहा जा रहा है कि Hero A2B Electric Cycle में कई सारी सुविधाएं दी गई है। यह इलेक्ट्रिक साइकिल एक बार फुल चार्ज होने एक बाद 100 किमी की रेंज देने में सक्षम होगी। वहीं इसके टॉप स्पीड की बात करें तो वह 45 किमी प्रति घंटे होगी जो एक स्कूटर के रूप में काम करने वाली है। हालांकि इसे कंपनी द्वारा एक इलेक्ट्रिक स्कूटर के तर्ज पर लॉन्च किया जाएगा जिसका लुक एक साइकिल की तरह है।

यह भी पढ़ें: रॉयल एनफील्ड जैसे पावरफुल इंजन के साथ स्कूटर को लॉन्च करने जा रही है होंडा, जानिए कीमत और फीचर्स।

Hero A2B Electric Cycle की कीमत।

कंपनी द्वारा Hero A2B Electric Cycle को वर्ष 2024 में लॉन्च किया जाएगा जिसकी कीमत लगभग 35 हजार रुपए होगी। हीरो ने इसे अपनी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से वितरित करने की योजना बनाई है। हीरो इलेक्ट्रिक A2B का मुकाबला मार्केट में Avon Lite, Avon E Scoot और Avon E Plus से होने वाला है जिसकी मांग काफी अधिक है। इनके सामने Hero A2B Electric Cycle का मुकाबला आसान नहीं होने वाला है परंतु लोग एक बार हीरो की इलेक्ट्रिक साइकिल को जरूर देखेंगे।

Hero A2B Electric Cycle दिलाएगा पेट्रोल से छुटकारा।

बार-बार पेट्रोल भरवाने से छुटकारा पाना चाहते हैं तो Hero A2B Electric Cycle को खरीदने पर विचार कर सकते हैं। आज कल इस तरह के बाईक काफी लोगों के पास देखने को मिल जाते हैं। इस सेगमेंट में बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए, कंपनी द्वारा इसकी लॉन्चिंग को लेकर निर्णय लिया गया है। हालांकि कस्टमर रिव्यु के आधार पर कुछ समय बाद इसमें कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। फिलहाल Hero Cycle इसे अपने डिजाइन और फीचर्स के हिसाब से पेश करने की तैयारी में है।

Join Us

4 thoughts on “Hero A2B Electric Cycle जो 3 रूपए में चलेगा पूरे 75 किमी, जानें लॉन्च की तारीख और इसकी कीमत।”

Leave a Comment