Honda Forza 350: रॉयल एनफील्ड जैसे पावरफुल इंजन के साथ स्कूटर को लॉन्च कर रही होंडा, जानें क्या है इसकी कीमत और फीचर्स।

Honda Forza 350: देश की जानी-मानी दो पहिया निर्माता कंपनी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) मार्केट में नए स्कूटर की लॉन्च की तैयारी में है। कंपनी ने इस स्कूटर को Honda Forza 350 नाम दिया है। मेरी जानकारी के अनुसार होंडा ने Forza 350 के डिजाइन को लेकर पेटेंट फाइल किया है। इस स्कूटर के लॉन्च को लेकर ऑफिशल लेवल पर कोई कंफर्मेशन नहीं है लेकिन कंपनी ने इस स्कूटर को इंपोर्ट कर उसे चुनिंदा डीलरशिप पर इसे डिस्प्ले किया था।

Honda Forza 350 में होगा पॉवरफुल इंजन।

अब तक मिल रही जानकारी के अनुसार Honda Forza 350 काफी पावरफुल 329 सीसी इंजन के साथ आ सकता है जो रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल के साथ आने वाले इंजन जितना पावरफुल होगा। जो 20.2 PS का मैक्सिमम पावर और 31.5 Nm टार्क जनरेट कर सकता है। इस स्कूटर के रियर में ट्विन शॉक एब्जॉर्बर और फ्रंट में टेलिस्कोप सस्पेंशन देखने को मिल सकता है।

यह भी पढ़ें: Hero Electric Cycle A2B से मात्र ₹3 में चलिए 100 किमी, देखें इस इलेक्ट्रिक साईकल की कीमत और फीचर्स।

स्कूटर के ब्रेकिंग की बात करें तो यह डुएल चैनल ABS के साथ आएगा इसके फ्रंट में 256 mm और रियल में 240 mm डिस्क ब्रेक के साथ आएगा जो ट्रेक्शन कंट्रोल के फीचर से लैस होगा। यह स्कूटर ग्लोबल मार्केट में दो वेरिएंट में उपलब्ध है तो संभावना जताई जा रही है कि होंडा इसे भारत में भी दो वेरिएंट में लॉन्च कर सकता है।

Honda Forza 350 के फीचर्स।

Honda Forza 350 के फीचर्स की बात करें तो हुंडई से रोडसिंक टेक्नोलॉजी के साथ लांच कर सकता है जिसमें वायरलेस कनेक्टिविटी वॉइस कंट्रोल और स्कूटर को ट्रैक करने जैसे एडवांस्ड फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा इस स्कूटर में इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल विंडस्क्रीन, एलईडी लाइटिंग सिस्टम, फंक्शन कीज, स्टेप्ड सीट, अंडरसीट स्टोरेज स्पेस, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, बड़े एमआईडी के साथ ट्विन-पॉड एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल के बीच फिट किया गया डिजिटल डिस्प्ले, ग्लव बॉक्स में चार्जिंग के लिए यूएसबी चार्जिंग सॉकेट जैसे फीचर्स के साथ इस स्कूटर को होंडा जल्द लांच कर सकता है।

यह भी पढ़ें: Cheapest OTT Plan: जियो और एयरटेल को पीछा छोड़, इस कंपनी रुपये ने लॉन्च किए सबसे सस्ता OTT प्लान।

Honda Forza 350 कब होगा लॉन्च।

होंडा की ओर से Honda Forza 350 की लॉन्च को लेकर अभी किसी तरह की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। और कंपनी द्वारा एजेंट फाइल के बाद संभावना जताई जा रही है की होंडा जल्द ही इस पावरफुल स्कूटर को भारतीय बाजार में लॉन्च कर सकता है। इस स्कूटर के लॉन्च को लेकर नई जानकारी प्राप्त होते हैं हम आप तक पहुंचने का प्रयास करेंगे इसके अलावा होंडा के अन्य गाड़ियों के बारे में जानकारी के लिए आप होंडा के आधिकारिक वेबसाइट पर विकसित कर सकते हैं।

Join Us

Leave a Comment