Hero Electric Cycle A2B से मात्र 3 रुपए में चलें कुल 100 किमी, जानें इसकी कीमत और फीचर्स।

Hero Electric Cycle A2B: हीरो इलेक्ट्रिक साइकिल बाजार में काफी बेहतर प्रदर्शन कर रहा है। हीरो कम्पनी की ओर से भारत में कई मॉडल लॉन्च किए हैं जिनकी अच्छी खासी बिक्री हो रही है। आने वाले दिनों में हीरो कम्पनी की ओर से नई Hero Electric Cycle A2B की लॉन्चिंग की जाएगी जो काफी बेहतर परफॉर्म करती है।

Hero Electric Cycle A2B का रेंज।

खबर के अनुसार हीरो कम्पनी की नई साइकिल वेरिएंट Hero Electric Cycle A2B में कई सुविधाएं मिलने वाली है। हीरो कम्पनी की यह नई साइकिल फुल चार्ज होने पर 100 किमी तक की रेंज देगी और इसकी टॉप स्पीड 45 किमी प्रति घंटे होगी। ऐसे तो यह इलेक्ट्रिक साइकिल स्कूटर जैसी कार्यक्षमता रखती है। हालांकि कंपनी द्वारा इसे एक इलेक्ट्रिक स्कूटर के तर्ज पर ही लॉन्च किया जाएगा परंतु इसका लुक साइकिल के जैसा है।

Hero Electric Cycle A2B की कीमत।

कम्पनी की ओर से वर्ष 2024 में Hero Electric Cycle A2B को लॉन्च किया जाएगा जिसकी अनुमानित कीमत 35,000 रुपये है। साथ ही कम्पनी अपने आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से इस साइकिल को बेचने की योजना है। इलेक्ट्रिक साइकिल मार्केट में एवन लाइट, एवन ई स्कूटर और एवन ई प्लस जैसे मॉडलों के साथ इसका आमना सामना होगा। वैसे मार्केट में इलेक्ट्रिक साइकिल की मांग काफी अधिक है और ऐसे में हीरो इलेक्ट्रिक A2B का मार्केट में बने रहना आसान नहीं है।

यह भी पढ़ें: Cheapest OTT Plan, जियो और एयरटेल को पीछा छोड़, इस कंपनी रुपये ने पेश किए सबसे सस्ता OTT प्लान।

लोग बार बार पेट्रोल भरवाने से छुटकारा पाने के लिए इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीद सकते हैं। वर्तमान समय में काफी लोगों के पास ऐसे बाईक देखने को मिलते हैं। इस सेगमेंट में इसकी मांग लगातार बढ़ती जा रही है जिसकी वजह से कम्पनी की ओर से इसके लॉन्चिंग को लेकर निर्णय लिया गया है। हालांकि आने वाले समय में कस्टमर रिव्यु के आधार पर इसमें कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। परंतु अभी के लिए इसे कम्पनी अपने मुताबिक लॉन्च करने की तैयारी में है। Hero Electric Cycle A2B के बारे में अधिक जानकारी के लियर आप Hero Electric के ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

Join Us

22 thoughts on “Hero Electric Cycle A2B से मात्र 3 रुपए में चलें कुल 100 किमी, जानें इसकी कीमत और फीचर्स।”

Leave a Comment