JioCinema Free Plan: जियो सिनेमा का प्रीमियम वाला सब्सक्रिप्शन प्लान के लिए 999 रुपये भुगतान करना होता है। यह प्लान एनुअल है, जिसमें लोगों को जियो सिनेमा की प्रीमियम शोज का एक्सेस दिया जाता है। बता दें कि जियोसिनेमा लगातार अपने प्लेटफॉर्म पर नए-नए फिल्मों एवं वेब शोज को जोड़ रहा है। इसी कड़ी में जियो सिनेमा ने वूट के पेड कंटेंट को भी ऐड कर लिया है। इसके विरुद्ध वूट पेड सब्सक्राइबर्स बोल रहे थे। ऐसे कस्टमर्स को जियो सिनेमा के द्वारा बड़ी राहत मिली है। इस राहत के रूप में वूट यूजर्स (JioCinema Free Plan) 6 महीने तक मुफ्त में जियोसिनेमा देख सकेंगे।
JioCinema Free Plan के साथ वूट का आनंद।
रिपोर्ट के मुताबिक आगामी दिनों में जियोसिनेमा और वूट के बीच मर्जर हो सकता है। बाद में इसका नाम चेंज कर जियो वूट हो जाएगा। बताते चलें कि फिलहाल जियोसिनेमा के नाम से ही जाना जाता है, जिस पर मुफ्त में टाटा आईपीएल लाइव किया गया था। वहीं, फीफा विश्वकप का भी मुफ्त प्रसारण किया गया था। कंपनी काफी तेजी से जियोसिनेमा का प्रमोशन कर रही है।
ये भी पढ़ें: आ गया जिओ का New ऑफर, अब 1 ही रिचार्ज में चलेंगा 4 मोबाइल, आपको केवल देने होंगे इतने रूपये।
JioCinema Free Plan का ऐसे ले आनंद।
- सर्वप्रथम जियो सिनेमा वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद सिनेमा हेल्थ सेंटर पर जाकर Report an Issue पर सबमिट करना होगा।
- इसके लिए वूट सब्सक्रिप्शन की मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज करना होगा।
- फिर वूट मेंबरशिप के पेमेंट प्रूफ जानकारी देनी होगी।
- वूट सब्सक्रिप्शन की पेमेंट डालने के बाद सब्मिट बटन पर दर्ज करना होगा।
- तब आपके ईमेल पर मुफ्त जियो सिनेमा का प्रोमो कोड सेंड कर दिया जाएगा।