Smart Ring Watch: तकनीक ऐसा बदल रहा है कि आप इसी से समझ ले कि पहले समय को देखने के लिए लोग हाथ पर घड़ी पहनते थे। फिर इसके जगह एनालॉग घड़ियां आ गई, फिर स्मार्टवॉच का दौर शुरू हुआ है और अब तो स्मार्ट रिंग (Smart Ring Watch) मार्केट में आ गई है। स्मार्टवॉच के मुकाबले फिलहाल यहां इंडियन मार्केट में उतना पॉपुलर नहीं है, मगर कुछ लोगों ने इसकी और रुचि दिखाई है। क्या आपको मालूम है कि एक स्मार्ट रिंग कैसी होती है, या कितने रुपए की आती है और इसमें क्या-क्या खूबियां होती है, इन तमाम सवालों के जवाब आज देने जा रहे हैं।
क्या है स्मार्ट रिंग?
स्मार्ट रिंग में स्मार्टवॉच (Smart Ring Watch) की तरह ही NFC और सेंसर चिप्स लगी रहती हैं। स्मार्टवॉच जिस तरह हैल्थ ट्रैक करती है वैसे ही स्मार्ट रिंग करती है। अंतर इतना है कि स्मार्ट वॉच के मुकाबले स्मार्ट रिंग का आकार काफी छोटा होता है। आप अपने अंगुली के हिसाब के साइड से इसे खरीद सकते हैं। जैसे आप मार्केट में सामान्य दिन अपने लिए खरीदते हैं ठीक वैसे ही स्मार्ट रिंग के साथ होता है।
ये भी पढ़ें: जिओ का New ऑफर, 1 रिचार्ज में चलेंगे 4 मोबाइल, आपको देने होंगे मात्र इतने रूपये।
जानें स्मार्ट रिंग की कीमत?
वैसे तो स्मार्ट रिंग 1,000 रुपये से मिलता है, परंतु एक ब्रांडेड कंपनी के स्मार्ट रिंग (Smart Ring Watch) जो शानदार बैटरी सपोर्ट और खूबियों के साथ आएं, उसके लिए आपको 3 से पांच हजार रुपए खर्च करने पड़ेंगे। वैसे तो मार्केट में 10 से 20 हजार तक की रेंज के स्मार्ट रिंग अवेलेबल है। इतना जान लीजिए कि कंपनी के हिसाब से लुक और फीचर्स के चलते इनकी कीमत अलग-अलग है।
जाने क्या है इसके फीचर्स?
स्मार्टवॉच की तरह ही स्मार्ट रिंग (Smart Ring Watch) में हार्ट रेट मॉनिटर, स्लीप मॉनिटर, पल्स रेट मॉनिटर, कांटेक्ट लैस पेमेंट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं। स्मार्ट रिंग जितनी प्रीमियम और महंगी होगी उतनी ही फीचर्स बढ़ते जाएंगे। ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की मदद से स्मार्ट वाच की तरह सारी ट्रैकिंग देख सकते हैं। बाजार में मोबाइल फोन से कंट्रोल करने वाले स्मार्ट रिंग्स भी अवेलेबल हैं।
कुछ बेहतर स्मार्ट रिंग के लिस्ट
यदि हम कुछ बेहतर स्मार्ट रिंग्स की बात करें तो इसमें सबसे पहले Oura Smart Ring, Motiv Smart Ring और McLEAR Ring इत्यादि उपलब्ध है।