Honda e-mtb Cycle हुई लॉन्च, जो एक बार के चार्ज में देगी पूरे 150 किमी की रेंज, जानें फीचर्स और साथ ही इसकी कीमत।

Honda e-mtb Cycle: आज कल डीजल/पेट्रोल की कीमत में वृद्धि हो रही है। ऐसे में इलेक्ट्रिक वाहनों के तरफ रुख कर रहे हैं जिससे इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग बढ़ी है। इसके परिणामस्वरूप इलेक्ट्रिक व्हीकल धीरे धीरे आईसीई व्हीकल मार्केट में अपनी पकड़ मजबूत कर रही है। इसी बीच एक इलेक्ट्रिक साइकिल सामने आई है जिसकी रेंज किसी इलेक्ट्रिक बाईक से कम नहीं है। दरअसल होंडा द्वारा इस इलेक्ट्रिक साइकिल को लॉन्च किया गया है जिसका नाम होंडा ई-एमटीबी है। इस इलेक्ट्रिक साइकिल में कई लेटेस्ट टेक्नोलॉजी देखने को मिलते हैं।

Honda e-mtb Cycle का लुक।

Honda e-mtb Cycle का डिज़ाइन अन्य साइकिलों से अलग है जिसे हेवी मेटल और सिंगर फ्रेम के साथ निर्माण किया गया है। रियल पोर्शन और फ्रंट पोर्शन दोनों को एक सिंगल फ्रेम के साथ अटैच किया गया है। इसके अतिरिक्त बैटरी को भी इसी सिंगल पोर्शन के साथ अटैच किया गया है जो दिखने में एक इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स बाईक की तरह लगता है।

यह भी पढ़ें: बजाज अपनी एक और दमदार Electric स्कूटर करेगा लॉन्च!

Honda e-mtb Cycle की रेंज ओर टॉप स्पीड।

वहीं Honda e-mtb Cycle में मिड ड्राइव इलेक्ट्रिक मोटर का उपयोग किया गया है। एल्यूमीनियम की मदद से इसका पूरा फ्रेम तैयार किया गया है जो साइकिल को हल्का बनाने का काम करता है। यह इलेक्ट्रिक साइकिल लिथियम-आयन बैटरी से लैस है और इसे BLDC मोटर के साथ जोड़ा गया है जो 250 वाट पावर जेनरेट करने में सक्षम है। सिंगल चार्ज के बाद यह 100 किमी की रेंज देती है। इसे फुल चार्ज करने में तीन से चार घंटे का समय लगता है। वहीं इसकी टॉप स्पीड 65 किमी प्रति घंटा है।

Honda e-mtb Cycle की कीमत।

कम्पनी की ओर से ग्राहकों को Honda e-mtb Cycle की खरीदारी के लिए सस्ते ईएमआई और डाउन पेमेंट का फाइनेंस ऑप्शन दिया जा रहा है। इस साइकिल की कीमत लगभग 30 हजार रुपए है। वहीं फाइनेंस ऑप्शन के साथ ग्राहक केवल 2 हजार रुपए के डाउन पेमेंट के साथ इसे खरीद सकते हैं और शेष पैसे ईएमआई किश्तों के माध्यम से चुका सकते हैं। इस इलेक्ट्रिक साइकिल के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप होंडा के आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Join Us

1 thought on “Honda e-mtb Cycle हुई लॉन्च, जो एक बार के चार्ज में देगी पूरे 150 किमी की रेंज, जानें फीचर्स और साथ ही इसकी कीमत।”

Leave a Comment