JIO Finance: सस्ता इंटरनेट, सस्ता मोबाइल देने के बाद Loan देने में गर्दा उड़ा रहा रिलायंस जिओ।

JIO Finance : देश की दिक्कत कंपनी रिलायंस ने टेलीकॉम क्षेत्र में जिओ के नाम का तब दवा बनाने के बाद अब फाइनेंस के क्षेत्र में भी उतरने की तैयारी में है। 17 अक्टूबर को JIO Finance सर्विसेज ने जानकारी देते हुए बताया कि जिओ फाइनेंस माय जिओ एप के मदद से लोगों को पर्सनल लोन देगा। इसके अलावा जिओ फाइनेंस सर्विसेज ने घोषणा की है कि कंज्यूमर ड्यूरेबल लोन को 300 ऑफलाइन स्टोर तक बढ़ाया जाएगा।

JIO Finance को मिलेगा बड़ा कस्टमर बेस।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि My Jio सबसे ज्यादा उपयोग किए जाने वाले टेलीकॉम ऐप में से एक है। इस मोबाइल ऐप पर बिल पेमेंट एंटरटेनमेंट जैसी सुविधाएं मिलती हैं अब तक इस ऐप के लगभग 25 करोड़ एक्टिव मंथली यूजर है इस वजह से JIO Finance को मिलेगा अच्छा कस्टमर बेस। इसके अलावा पेटीएम के मंथली यूजर 27 करोड़ और फोनपे के मंथली यूजर लगभग 39 करोड़ है।

यह भी पढ़ें: त्योहार के समय यूपी-बिहार जाने वालों के लिए अच्छी खबर, चलाई जाएंगी स्पेशल ट्रेनें, देखें सूची।

JIO Finance के बारे में AGM मीटिंग के दौरान हुआ था ऐलान।

रिलायंस इंडस्ट्री के मालिक मुकेश अंबानी ने अपने एजीएम मीटिंग के दौरान या स्पष्ट कर दिया था कि जिओ फाइनेंस के क्षेत्र में तेजी से अपने बिस्तर में लगी हुई है। AGM मीटिंग के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि जिओ जल्द ही फाइनेंस और इंश्योरेंस मार्केट में उतरेगी। इसके बाद कंपनी होम लोन और कार लोन के क्षेत्र में आएगी।

JIO Finance के मार्केट में बढ़ेगा कंपटीशन।

कम्युनिकेशन सेक्टर में रिलायंस जिओ ने काफी तेजी से मार्केट एक्वायर किया था और मार्केट के दिग्गज कंपनियों को पछाड़ दिया। ऐसे में संभावना जताई जा रही है की फाइनेंस सेक्टर में JIO Finance के आने के बाद इस सेक्टर में भी काफी कंपटीशन बढ़ेगा। हालांकि देखने वाली बात होगी की कंपनी इस सेक्टर में किस तरह से योजना बनाकर आगे बढ़ती है।

यह भी पढ़ें: अब बाईक के लिए Loan लेना हुआ आसान, घर बैठे मिलेगा 3 लाख रुपए का लोन, ऐसे ले लाभ।

जियो फाइनेंशियल दे रहा है ये सर्विस।

JIO Finance पहले ही पर्सनल लोन की सुविधा शुरू कर चुका है। इसके अलावा अगले माह से कार लोन, 2-व्हीलर लोन की सुविधा शुरू होने की संभावना है। देखा जाए तो कंपनी अपने साथ फाइनेंस से जुड़े नए विकल्प जोड़ रही है। बढ़ते भी कल के साथ शेयर मार्केट में रिलायंस के शेयर ऊपर नकारात्मक प्रभाव देखने को मिला है। शेयर पिछले 1 महीने में 6.67 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। परंतु उम्मीद है कि लॉन्ग टर्म में कंपनी के सफलता के साथ शेयर की कीमतों में भी उछाल देखने को मिल सकता है। रिलायंस जिओ फाइनेंस सर्विसेज के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप उसके आधिकारिक वेबसाइट को विकसित कर सकते हैं।

Join Us

Leave a Comment