PURE EV ETrance Neo: कम कीमत में अच्छे बिल्ड क्वालिटी के साथ मिलेगा 120 Km का रेंज, देखें फ़ीचर्स और इसकी कीमत।

PURE EV ETrance Neo: वर्तमान समय में इंडियन मार्केट में विभिन्न बजट और सेगमेंट के इलेक्ट्रिक स्कूटर देखने को मिल जाते हैं जिसकी बिल्ट-क्वालिटी काफी अच्छी है और उसकी परफॉर्मेंस भी काफी शानदार है। इसी बीच मार्केट में एक नई इलेक्ट्रिक स्कूटर आई है जिसका नाम PURE EV ETrance Neo है। यह एक हाई-परफॉरमेंस स्कूटर है जिसकी कीमत भी कम है। यह स्कूटर फुल चार्ज होने पर 120 किमी की रेंज देती है।

PURE EV ETrance Neo का मोटर और बैटरी।

PURE EV ETrance Neo इलेक्ट्रिक स्कूटर के दो वेरिएंट मार्केट में पेश किए गए हैं जिसका नाम स्टैंडर्ड और प्लस है। ये दोनों वेरिएंट अलग–अलग कलर ऑप्शन के साथ आते हैं। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक पावरफुल 1500W BLDC मोटर से लैस है, जो 2.5kWH लिथियम-आयन बैटरी पैक के साथ जुड़ा हुआ है। इसके अतिरिक्त, इसमें एक पोर्टेबल बैटरी की सुविधा है, जिससे आप इसकी बैटरी को घर में भी चार्ज कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Bajaj Pulsar NS400 का लुक और डिज़ाइन का लॉन्च से पहले आया सामने, जानें इसके फ़ीचर्स और कीमत।

ETrance Neo का रेंज।

PURE EV ETrance Neo इलेक्ट्रिक स्कूटर अपने दमदार मोटर और बैटरी परफॉर्मेंस की मदद से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड प्राप्त कर पाता है। साथ ही यह इलेक्ट्रिक स्कूटर फुल चार्ज होने पर 120 किमी की दूरी तय कर पाता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के लोडिंग कैपेसिटी की बात करें तो इस स्कूटर में 150 किलो तक का लोडिंग कैपेसिटी दिया गया है।

ETrance Neo इलेक्ट्रिक स्कूटर का फ़ीचर।

PURE EV ETrance Neo इलेक्ट्रिक स्कूटर में कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं जो इस इलेक्ट्रिक स्काउट को और भी स्पेशल बनाता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलते हैं डिजिटल स्क्रीन, राइडिंग मोड, कीलेस एंट्री, पुश बटन स्टार्ट, ड्रम ब्रेक, एलाय व्हील, साथ कलर ऑप्शन, रिमूवेबल बैटरी, एंटी-थेफ़्ट अलार्म जैसे फीचर्स मौजूद हैं।

यह भी पढ़ें: Revolt RV400 BRZ नए और बेहतर डिजाइन के साथ हुई लॉन्च, जानें इसकी कीमत, रेंज और बुकिंग की पूरी प्रोसेस।

PURE EV ETrance Neo की कीमत।

PURE EV ETrance Neo इलेक्ट्रिक स्कूटर दो वेरिएंट पेश करता है जिनकी एक्स-शोरूम कीमत 69,113 रुपये से लेकर 78,999 रुपये तक है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को और अधिक सुलभ बनाने के लिए, आप केवल ₹10,000 का डाउन पेमेंट कर सकते हैं, इसके बाद अगले 36 महीनों के लिए ₹2,110 का मासिक भुगतान कर सकते हैं। Pure EV इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए आप कंपनी के ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

Join Us

Leave a Comment