Bajaj Pulsar NS400 का लुक और डिज़ाइन का लॉन्च से पहले आया सामने, जानें फ़ीचर्स और इसके कीमत।

Bajaj Pulsar NS400: बजाज ऑटो ऑटोमोबाइल सेक्टर की बड़ी कंपनियों में से एक है। वहीं बजाज ऑटो काफी जल्द मार्केट में अभी तक की सबसे बड़ी पल्सर को लॉन्च करने जा रही है। इस बाईक का नाम Bajaj Pulsar NS400 है। ऐसी खबर है कि बजाज की यह नई बाईक 11 साल पहले लॉन्च हुई पॉपुलर NS200 सीरीज पर आधारित होगी। इस नई बाईक में सबसे पावरफुल और बड़ी कैपेसिटी वाला इंजन देखने को मिलेगा। वहीं इसकी एक्स शोरूम कीमत 2 लाख रूपए से कम होने का अनुमान है।

Pulsar NS400 का इंजन क्षमता।

बजाज की इस नई Bajaj Pulsar NS400 में एक पावरफुल 370.2 सीसी लिक्विड कूल्ड इंजन लगा हुआ है जो 40bhp का प्रभावशाली पावर उत्पन्न करने का काम करता है। वहीं इस बाईक में 6-स्पीड गियरबॉक्स और स्लिप-असिस्ट क्लच भी देखने को मिलेगा। इस बाईक का मुकाबला मार्केट में हार्ले डेविडसन X440 और रॉयल एनफील्ड हिमालयन 411 से होगा।

यह भी पढ़ें: Tesla Redwood Project के तहत टेस्ला सस्ती इलेक्ट्रिक कार करेगी लॉन्च, जाने कितनी होगी इसकी कीमत।

Bajaj Pulsar NS400 के फ़ीचर्स।

Bajaj Pulsar NS400 के फीचर्स की बात करें तो इस बाईक में टेलिस्कोपिक फोर्क्स, एक डिजिटल कंसोल, प्री-लोड एडजस्टेबिलिटी के साथ एक मोनोशॉक रियर सस्पेंशन, डुअल-चैनल ABS सिस्टम, रियर और फ्रंट में डिस्क ब्रेक और एक स्लिपर एंड असिस्ट क्लच देखने को मिल सकता है।

इस बाईक को और पावरफुल बनाने के लिए कम्पनी इस बाईक के चेचिस को अपडेट कर सकती है। यह बाईक कॉम्पैक्ट डिजाइन और शानदार लुक के साथ लॉन्च होगी। वहीं इसका वजन भी पहले वाले बाईक से कम हो सकता है। बजाज के इस बाइक के बारे में जानने के लिए लॉन्च के बाद आप कंपनी के ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

Join Us

Leave a Comment