Tesla Redwood Project के तहत टेस्ला सस्ती इलेक्ट्रिक कार करेगी लॉन्च, जाने कितनी होगी इसकी कीमत।

Tesla Redwood Project: टेस्ला अपनी अब तक की सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कार पेश करने की तैयारी कर रही है, जिसका नाम Tesla Redwood Project है। रिपोर्ट के अनुसार साल 2025 में इस कार के लॉन्च होने की उम्मीद है। साल 2025 के जून महीने से इसका प्रोडक्शन शुरू किया जायेगा और उसके कुछ महीने बाद इसकी डिलीवरी भी शुरू हो जाएगी। दरअसल इलोन मस्क कम कीमत पर बजट फ्रेंडली इलेक्ट्रिक कारें और सेल्फ-ड्राइविंग रोबो टैक्सी लॉन्च करना चाहते हैं।

Tesla Redwood Project क्या है?

रिपोर्ट के अनुसार टेस्ला की ओर से एक Tesla Redwood Project प्लान बनाया गया है जिसमें वे प्रत्येक हफ्ते रेडवुड इलेक्ट्रिक कार की 10 हजार यूनिट्स तैयार करेंगे। NV9X आर्किटेक्चर पर इन कारों का निर्माण किया जा सकता है। इसके तहत कंपनी द्वारा कम से कम दो नए मॉडल लॉन्च किए जायेंगे। बर्लिंगम में स्थित टेस्ला कंपनी में इन इलेक्ट्रिक कारों का निर्माण किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: एथर फैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर का टीजर मार्केट में हुआ जारी, किफायती दाम में मिल रहा बेहतरीन फीचर्स।

Tesla Redwood कार की क्या होगी कीमत?

टेस्ला की Tesla Redwood Project के लिए एंट्री-लेवल इलेक्ट्रिक व्हीकल होगी जिसकी कीमत 25 हजार डॉलर हो सकती है जो लगभग 21 लाख रुपए हैं। इसका मतलब इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत फॉर्च्यूनर से भी सस्ती होगी। ऐसे में यह कार पेट्रोल/डीजल युक्त कारों को भी टक्कर दे सकती है। टेस्ला की अफोर्डेबल इलेक्ट्रिक कारों का सामना चाइनीज कंपनी BYD की इलेक्ट्रिक कारों से होगा।

Tesla क्या भारत मे आएगा?

Tesla Redwood Project के साथ टेस्ला के साथ भारतीय बाजार में आने की भी संभावना है। पर फिलहाल इंडियन बाजार में टेस्ला के एंट्री को लेकर अभी भी कोई खबर नहीं आई है। दरअसल टेस्ला भारत सरकार से अपनी कारों पर इंपोर्ट ड्यूटी में कटौती की मांग कर रही है। दरअसल टेस्ला इम्पोर्ट करके अपनी कार को यहां बेचेगी जिससे भारत में यह कारें महंगी हो जाएगी। हालाँकि, भारत सरकार ने कहा कि टेस्ला कम्पनी को भारत में ही इन कारों का निर्माण करना चाहिए।

यह भी पढ़ें: भारत में लॉन्च होगी 420 किमी रेंज वाली सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार, एमजी कॉमेट से होगा टक्कर।

Tesla के अन्य कार की रेंज और कीमत।

गौरतलब है कि कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार Tesla मॉडल 3 है। यह इलेक्ट्रिक कार एक बार फुल चार्ज होने पर 535 किलोमीटर तक की रेंज देती है और क्रैश टेस्ट में इसे 5-स्टार सुरक्षा रेटिंग मिली है। यह इलेक्ट्रिक कार महज 15 मिनट चार्ज करने पर यह 236 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है।

Join Us

Leave a Comment