TVS Jupiter 125 का नया अवतार एडवांस कनेक्टिंग फीचर्स के साथ हुआ लॉन्च, इसके फीचर्स की खूब हो रही चर्चा।

TVS Jupiter 125 : भारत की जानी-मानी दो पहिया निर्माता कंपनी टीवीएस ने TVS Jupiter 125 कन्हैया अवतार लॉन्च कर दिया है। टीवीएस की ओर से लांच की गई जूपिटर 125 ‘SmartXonnectTM Technology’ से लैस है। टीवीएस ने इस स्कूटर को दो कलर ऑप्शन एलिगेंट रेट और मैट कॉपर ब्रॉन्ज के साथ लांच किया है। इस स्कूटर में स्मार्ट कनेक्टिंग फीचर्स दिए गए हैं जो लोगों को अपनी और खूब आकर्षित कर रहा है।

TVS Jupiter 125 में मिलेंगे स्मार्ट कनेक्टिंग फीचर्स।

TVS Jupiter 125 में शानदार राइट कंफर्ट के साथ एडवांस कनेक्टिंग फीचर्स दिए गए हैं। यह स्कूटर SmartXonnectTM में ब्लूटूथ कनेक्टेड TFT डिजिटल क्लस्टर के साथ आता है जो ‘SmartXtalk’ और ‘SmartXtrack’ जैसे फीचर्स से लैस है। इसके अलावा TVS Jupiter 125 में वॉयस असिस्टेंस, वेदर अपडेट, मैप के लिए टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन,  कॉल और मैसेज नोटिफिकेशन मिलती रहेगी। इन एडवांस कनेक्टिंग फीचर्स रीडिंग एक्सपीरियंस और बेहतर होगा।

यह भी पढ़ें: Jio लाया अब तक का सबसे शानदार गैजेट, 100 इंच में बदल देगा छोटे फोन का स्क्रीन।

कंपनी की ओर से TVS Jupiter 125 के बारे में जानकारी देते हुए अनिरुद्ध हलधर ने कहा की “आज की तेज़-तर्रार दुनिया में, जुड़े रहना एक सुविधा से कहीं अधिक बन गया है. यह भी जीने का एक तरीका है. केवल एक ही समय होता है जब आप संभवतः कनेक्ट नहीं होते हैं, जब आप अपने दोपहिया वाहन पर होते हैं. स्मार्टएक्सनेक्ट के साथ ऑल न्यू टीवीएस ज्यूपिटर 125 की शुरूआत आपको चलते-फिरते निर्बाध रूप से कनेक्टेड रखने के लिए डिज़ाइन किया गया है.”

TVS Jupiter 125 कनेक्ट मोबाइल ऐप।

टीवीएस की ओर से आगे जानकारी देते हुए बताया गया कि राइटर का अनुभव कनेक्टिविटी फीचर्स- स्मार्टएक्सटॉक और स्मार्टएक्सट्रैक के साथ काफी बेहतर होने वाला है। स्कूटर को मोबाइल से कनेक्ट करने के लिए एप स्टोर पर उपलब्ध टीवीएस कनेक्ट मोबाइल एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा जिसके बाद यूजर इस ऐप के माध्यम से अपने मोबाइल को स्मार्टएक्सोनेक्ट टीचर से कनेक्ट कर सकेंगे। एंड्राइड यूजर ओर आईफोन यूजर दोनों के लिए एप्लीकेशन एप स्टोर पर उपलब्ध है।
TVS Jupiter 125 की कीमत की बात करें तो दिल्ली में इसकी एक्स शोरूम कीमत 96,855 रुपये है। न्यू जूपिटर 125 के बारे में जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।

Join Us

Leave a Comment