Jio Recharge Plan: अब मात्र 395 रुपए में आप ले सकेंगे 84 दिनों की वैधता के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग एवं डाटा।

Jio Recharge Plan: जियो ऐसी टेलीकॉम कंपनी है जो यूजर्स को किफायती प्रीपेड प्लान पेश करता है। जिससे ग्राहकों को खूब फायदा होता है। जिओ के ऐसे प्लान के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जो कि कॉलिंग पर ज्यादा बातें करने वालों के लिए शानदार हैं। इन प्लान में डाटा कम मिलता है, मगर वैलिडिटी काफी ज्यादा होती है। इसके साथ ही अनलिमिटेड कॉल करने की फैसिलिटी मिलती है।

400 से कम का Jio Recharge Plan.

आपको बता दें कि रिलाइंस जियों के 400 रुपये से कम प्लान के बारे में जिसकी वैद्यता 84 दिनों की है। कंपनी ने इस प्लान को 395 रुपये में लांच किया है। मगर ज्यादातर लोगों को यह प्लान दिखाई नहीं देता है। यह एक ऐप एक्सक्लूसिव वाला प्लान है।

यह भी पढ़ें: जुलाई महीने में इन 3 राशियों की बढ़ रही है मुश्किलें, रहें सावधान नहीं तो होगा ये नुकसान…

इस Jio Recharge Plan में अनलिमिटेड कालिंग।

बता दें कि जियों के 395 रुपये के इस दमदार प्लान में 84 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। 84 दिनों के इस प्लान में सबसे सस्ता वाला प्लान यही है। इस प्लान में टोटल 6 जीबी का इंटरनेट मिलता है। इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और एक हजार मैसेज की फैसिलिटी मिलती है। इसके साथ ही जियो ऐप्स का मुफ्त में सब्सक्रीप्शन मिलता है।

इस Jio Recharge Plan में कितना मिलेगा डाटा।

यह 6GB इंटरनेट पूरे 84 दिनों की वैलिडिटी के लिए होता है। ‌ यानी कि आप चाहे तो एक ही दिन में 6 जीबी इंटरनेट खत्म कर सकते हैं, या उसे पूरे 84 दिन तक यूज कर सकते हैं। उन यूजर्स के लिए यह प्लान बेहतर साबित हो सकता है जो दूसरे सिम को सक्रिय रखना चाहते हैं। जिओ के इस शानदार प्लान के रिचार्ज के लिए माई जियो ऐप डाउनलोड करना होगा, फिर ऐप को लॉगिन कर आसानी से रिचार्ज कर सकते हैं। इंटरनेट डट खत्म होने के बाद यूजर 64 kbps के स्पीड से अनलिमिटेड डट के उपयोग कर सकते हैं। इस प्लान के बारे मे अधिक जानकारी के लिए आप जिओ के आधिकारिक वेबसाईट पर विज़िट कर सकते हैं।

Join Us

6 thoughts on “Jio Recharge Plan: अब मात्र 395 रुपए में आप ले सकेंगे 84 दिनों की वैधता के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग एवं डाटा।”

Leave a Comment