Hero Nightster 440: हीरो लॉन्च कर रहा 440 सीसी की बाईक, जो बुलेट को दे रही पूरी टक्कर, कम कीमत साथ ही शानदार फीचर्स।

Hero Nightster 440: इंडियन मार्केट में हीरो मोटो कॉर्प ने शानदार इंजन वाली नई मोटरसाइकिल के लिए Hero Nightster 440 नाम से ट्रेडमार्क करवा लिया है। उम्मीद है कि यह मोटरसाइकिल 440 सीसी से ज्यादा पावरट्रेन के साथ लांच होगी। यह हाई स्पीड मोटरसाइकिल आकर्षक अलॉय व्हील के साथ देखने को मिलेगी।

हीरो और हर्ले ने हाल ही में अपनी शानदार किफायती बाइक हार्ले डेविडसन X440 को मार्केट में पेश किया था। इस बाइक की स्टार्टिंग प्राइस 2.29 लाख रुपये एक्स शोरूम है। इस बाइक में दमदार 440 सीसी का पेट्रोल इंजन कंपनी ने दिया है।

यह भी पढ़े: BSNL का यह बेहतरीन प्लान और 797 रुपए में पूरे 1 वर्ष चलेगा आपका सिम।

Hero Nightster 440 का इंजन।

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो हीरो इस नई मोटरसाइकिल Hero Nightster 440 सीसी में 27 hp का पावर और 38nm की पीक टॉर्क से ज्यादा कैपिसिटी देगी। इसमें छह स्पीड गियरबॉक्स दिया जा सकता है। इसमें डिस्क ब्रेक और एबीएस जैसे तगड़े सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे।

बाइक में 349cc का सिंगल सिलेंडर इंजन।

जानकारी के मुताबिक हीरो की यह नई मोटरसाइकिल मार्केट में रॉयल इनफील्ड क्लासिक 350 को टक्कर देगी। बता दें कि क्लासिक 350cc 41.55 किमी प्रति लीटर की माइलेज देती है। इस मोटरसाइकिल में 349 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है। इस बाइक की मार्केट में स्टार्टिंग प्राइस 1.93 लाख रुपये है।

Hero Nightster 440 का लुक।

कहा जा रहा है कि Hero Nightster 440 को रेट्रो लुक में लांच किया जाएगा। जिसमें गोल हैडलैंप और सिंगल सीट मिलेगी। इसमें बार-एंड मिरर, एलईडी लाइटें, एक मस्कुलर फ्यूल टैंक, स्पोर्टी एग्जॉस्ट पाइप, चौड़े हैंडलबार और सर्कुलर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया जा सकता है। अब देखने वाली बात होगी कि इस मोटरसाइकिल की निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प इस मोटरसाइकिल को कब लॉन्च करती है।

Join Us

3 thoughts on “Hero Nightster 440: हीरो लॉन्च कर रहा 440 सीसी की बाईक, जो बुलेट को दे रही पूरी टक्कर, कम कीमत साथ ही शानदार फीचर्स।”

Leave a Comment