Hero Electric Duet E: हीरो ने लॉन्च किया 250 Km रेंज का अपना सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें फीचर्स और कीमत।

Hero Electric Duet E : दिवाली में यदि आप हीरो कंपनी का लेटेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने का मन बना रहे हैं, तो आपके लिए बेहद जरूरी खबर है कि हीरो ने अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में उतरने की तारीख की घोषणा कर दी है। हीरो का यह भारत का प्रथम सबसे कम कीमत का इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिससे आप 250 किलोमीटर की दूरी तय कर सकेंगे। आज इस लेख के माध्यम से हम आपको हीरो कंपनी के Hero Electric Duet E के बारे में विस्तार पूर्वक बताएंगे, तो चलिए जानते हैं इसकी बेहतरीन फीचर्स।

Hero Electric Duet E की रेंज और बैटरी।

सर्वप्रथम हीरो के इसमें इलेक्ट्रिक स्कूटर के बैटरी बैकअप की बात की जाए तो इसमें 3KWh का बेहतरीन लिथियम आयन बैटरी दिया गया है। जो यह स्कूटर 250 किलोमीटर तक की दूरी सफर तय कर सकेगा। आपको बता दे कि इसमें फास्ट चार्जिंग की सुविधा प्रदान की गई है। फास्ट चार्जिंग की सुविधा होने से Hero Electric Duet E की बैटरी 3 से 4 घंटे में ही 100% चार्ज हो जाएगी।

यह भी पढ़े: सिर्फ 28 हज़ार में घर लाइए इलेक्ट्रिक स्कूटर, कम कीमत में मिलेगा आकर्षक रेंज।

Hero Electric Duet E के फीचर्स।

हीरो ने स्कूटर Hero Electric Duet E में 1500 Watt का BLDC Hub वाला मोटर दिया है। जिसके चलते इसमें बेहतरीन पावर जेनरेट करने की क्षमता दी गई हैं। इस स्कूटर की गति की बात करे तो यह 65 किलामीटर प्रति घंटा की रफ्तार प्रदान करता हैं। आपको जानकारी दें दें कि इसमें स्वतः संचार प्रसारण की सुविधा दी गई हैं। इसके अलावा कंपनी द्वारा इसमें तीन राइडिंग मोड भी दिए गए हैं। जिससे इसे चलाने वाले कम्फर्ट राइडिंग का अनुभव मिलेगा।

आपको बता दे की एक रिपोर्ट के अनुसार बताया गया है कि हीरो कंपनी द्वारा अब तक की सबसे बेहतरीन खासियत वाला यह इलेक्ट्रिक स्कूटर है। जिसमें स्टार्ट बटन, नेवीगेशन, एंटी थेफ्ट अलार्म, रिवर्स एसिस्ट, bluetooth कनेक्टिविटी, USB चार्जिंग पोर्ट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, Digital स्पीडोमीटर, Digital ट्रिप मीटर, Digital ओडोमीटर, ऑल LED लाइट्स, लो बैट्री इंडिकेटर, अतिरिक्त स्टोरेज के साथ कुछ और भी विशेषता देखने को मिल सकता हैं।

यह भी पढ़ें: हीरो का 120 किमी रेंज वाला इलेक्ट्रिक साइकिल हुआ लॉन्च, देखें इसकी कीमत और फीचर्स।

Hero Electric Duet E की कीमत और लॉन्च डेट।

आपको मालूम हो कि Hero Electric Duet E देश के प्रथम हीरो कंपनी का ₹50,000 में आने वाला एक मात्र इलेक्ट्रिक स्कूटर है। जो 250 किलोमीटर की दूरी का सफर तय करेगा। कंपनी इस दीपावली के शुभ अवसर पर लॉन्च कर सकती है। लेकिन बता दें कि इस स्कूटर को लेकर कंपनी द्वारा कोई आधिकारिक सूचना अंजरी नहीं हुई है। यह तमाम सूचना हम आपको एक रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक बता रहे हैं।

Join Us

47 thoughts on “Hero Electric Duet E: हीरो ने लॉन्च किया 250 Km रेंज का अपना सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें फीचर्स और कीमत।”

  1. Hero electric optima lia tha totally bad experience hai, battery connector 20din me kharab ho gya head light 2 mahina me kharab ho gya 3 mahina ho gya hai jaise taise chla rha hu (Odisha) .

    Reply

Leave a Comment