Avon E Lite: मात्र 28 हज़ार में घर लाइए इलेक्ट्रिक स्कूटर, कम कीमत में मिलेगा आकर्षक रेंज।

Avon E Lite :  पर्यावरण संरक्षण और पेट्रोलियम के बढ़ते हुए कीमतों को देखते हुए बीते दिनों इलेक्ट्रिक वाहनों की काफी डिमांड बड़ी है। लोग कम दूरी के सफर और शहर के भीतर हवा का मन के लिए इलेक्ट्रिक स्कूटर को काफी अधिक प्राथमिकता देने लगे हैं। जिसे ध्यान में रखते हुए हम आपके लिए सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर ले आए हैं। जो 100 किलोग्राम से अधिक लोड ले पानी में सक्षम है। इस स्कूटर का नाम Avon E Lite है फुल चार्ज होने के बाद आपको 50 किलोमीटर का रेंज देगा।

Avon E Lite का मोटर पावर और टॉप स्पीड।

इलेक्ट्रिक स्कूटर Avon E Lite 232 वॉट क्षमता वाले मोटर के साथ आता है जिसके बदौलत यह स्कूटर 24 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है। इस स्कूटर में साइड रिफ्लेक्टर और आरामदायक हैंडल बार मिलता है। कंपनी द्वारा इस स्कूटर का सिर्फ एक ही वेरिएंट लॉन्च किया गया है जिसकी एक्स शोरूम कीमत 28000 रुपए है। इसमें 48 वोल्ट की लिथियम आयन बैटरी दी गई है, चार्जिंग स्पीड की बात करें तो इस स्कूटर को फुल चार्ज होने में 4 घंटे का वक्त लगता है। इस स्कूटर में ग्राहक को अच्छा खासा स्टोरेज भी मिल जाता है।

यह भी पढ़ें: हीरो का 120 किमी रेंज वाला इलेक्ट्रिक साइकिल हुआ लॉन्च, देखें इसकी कीमत और फीचर्स।

न्यू जनरेशन बीएलडीसी मोटर।

Avon E Lite में न्यू जनरेशन बीएलडीसी मोटर दिया गया है जिससे हाई पावर परफॉर्मेंस मिलता है। ब्रेकिंग की बात करें तो इसके दोनों पहियों में कंपनी द्वारा ड्रम ब्रेक दिया गया है साथ यह इलेक्ट्रिक स्कूटर ट्यूबलेस से लैस है। जय स्कूटर अब तक की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक स्कूटर Sprint OCTA Electric Scooter को टक्कर देगा जिसे कीमत 35600 है।

Avon E Lite, Hero E-Sprint को देगा टक्कर।

अब तक का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर Avon E Lite हीरो की Hero E-Sprint को टक्कर देगा, हीरो के स्कूटर में 800 वाट का मोटर लगा है जो सिंगल चार्ज होने के बाद 80 किलोमीटर का रेंज देता है। Hero E-Sprint द टॉप स्पीड की बात करें तो इसका टॉप स्पीड 45 किलोमीटर प्रति घंटा है। Hero E-Sprint बड़े टायर, अलॉय व्हील, टेलिस्कोपिक सस्पेंशन, सेंसर ब्रेकिंग, मोबाइल चार्जर, सिस्टम जैसे एडवांस फीचर्स से लैस है। Hero E-Sprint स्कूटर में डिस्क ब्रेक की सेफ्टी मिलती है। इस स्कूटर के एक्स शोरूम कीमत 45490 रुपए है।

Join Us

Leave a Comment