Bio Brick: अब मकान निर्माण करना हुआ बहुत आसान और किफायती, आधी से कम कीमत पर मिलेंगे ईंटें।

Bio Brick : भवन निर्माण के लिए जिन लाल पारंपरिक वीटो का प्रयोग किया जाता है उनके निर्माण में काफी अधिक मात्रा में कार्बन का उत्सर्जन होने से पर्यावरण को बड़े पैमाने पर नुकसान होता है। इस समस्या से निजात पाने के लिए लगातार रिसर्च प्रक्रिया चल रही है किसी भी रुड़की स्थित सेंट्रल बिल्डिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट ने घर और दीवार बनाने के लिए सस्ती ईट बनाने का विकल्प खोजा है जिसे Bio Brick का नाम दिया गया है।

कार्बन उत्सर्जन से मिलेगा छुटकारा।

सेंट्रल बिल्डिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट द्वारा खोजी गई इस तकनीक से बनने वाली ईंटे भर में काफी हल्की होती हैं और इनका निर्माण के दौरान ईंधन का प्रयोग नहीं होता, ईंधन की बचत के साथ कार्बन उत्सर्जन कम होता है जिससे पर्यावरण नकारात्मक रूप से प्रभावित नहीं होता।

यह भी पढ़ें: त्योहार के समय यूपी-बिहार जाने वालों के लिए अच्छी खबर, चलाई जाएंगी स्पेशल ट्रेनें, देखें सूची।

टेस्टिंग की प्रक्रिया हुई पूरी।

जैसा कि हमने बताया सेंट्रल बिल्डिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट द्वारा बनाई गई इस ईट का नाम Bio Brick रखा गया है। लंबे शोध और टेस्टिंग के बाद संस्था अब जाकर नतीजे पर पहुंचा है। इस बात की जानकारी सीबीआरआई की वैज्ञानिक लीना चौरसिया ने दी। इस शोध के वैज्ञानिकों की टीम में फरहीन जबीन एवं वरुण गुप्ता आदि शामिल हैं।

भवन निर्माण की लागत होगी कम।

वैज्ञानिकों ने जैसे बताया कि Bio Brick के निर्माण में ईट को तपाने की आवश्यकता नहीं होती साथी इसके सरफेस काफी स्मूद होते हैं ऐसे में प्लास्टर करने से भी छुटकारा मिल जाएगा। जिससे भवन निर्माण में लागत काफी कम हो जाएगा।

Bio Brick जल्द ही बाजार में मिलेगा।

सवाल के तौर पर वैज्ञानिक चौरसिया से पूछा गया कि बायोब्रिक बाजार में बाजार में कब आएगा! इसका जवाब देते हुए उन्होंने बताया की एक निर्माण की प्रक्रिया पूरी तरीके से विकसित की जा चुकी है। इस तकनीक को कोई भी एक निर्माता खरीद कर अपना कारोबार शुरू कर सकता है। उन्होंने आगे कहा कि सब कुछ ठीक रहा तो बहुत ही जल्दी तकनीक को ट्रांसफर कर दिया जाएगा ऐसे में Bio Brick बाजार में दिखने में थोड़ा सा वक्त लग सकता है।

यह भी पढ़ें: काले आलू की खेती कर किसान कर रहे मोटी कमाई, आप भी इसकी खेती कर कमा सकते मोटा पैसा।

Bio Brick से बन सकेंगे दो मंजिला इमारत।

वैज्ञानिकों ने जानकारी देते हुए बताया कि बड़े-बड़े इमारत का निर्माण में एक ग्रेड के ईंटों का निर्माण होता है और छोटे मकान और बाउंड्री वॉल के निर्माण में बी तथा सी ग्रेड के ईंट का उपयोग किया जाता है। बी और सी ग्रेड के ईटों के जगह पर Bio Brick का इस्तेमाल किया जा सकेगा। स्पष्ट शब्दों में वैज्ञानिकों ने बताया की दो मंजिला भवन के निर्माण में Bio Brick का इस्तेमाल आराम से हो सकेगा। फिर से बता दें कि यह ईंटें सामान्य ईंटों की तुलना में सस्ती और ज्यादा हल्की होंगी।

Join Us

10 thoughts on “Bio Brick: अब मकान निर्माण करना हुआ बहुत आसान और किफायती, आधी से कम कीमत पर मिलेंगे ईंटें।”

Leave a Comment