ओबीसी जाति जनगणना को लेकर राजद लगातार सरकार पर हमलावर है। जातीय जनगणना और भी कई मांग को लेकर राजद ने बिहार के तमाम जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन किया है। प्रदर्शन का व्यापक असर देखने को मिला। हालांकि तेज और तेजस्वी दोनों भाई नहीं दिखे।
बता दें कि राजद ने जातिगत जनगणना कराने और मंडल कमिशन को लागू करने की मांग को लेकर लगातार सरकार पर हमलावर है। इसके समर्थन में पार्टी ने शनिवार को जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। इसका व्यापक प्रभाव राजधानी पटना में भी देखने को मिला।
धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अनुपस्थित पाए गए। बता दें कि इससे पहले भी कई कार्यक्रम में तेजस्वी ने किसी तरह की कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई।
बता दें कि सीएम नीतीश ने भी इस की मांग को लेकर पेशकश की थी। ओबीसी जाति जनगणना को लेकर मोदी सरकार पहले ही अपने किए गए वायदे से कदम खींच चुकी है।