ओलंपिक पदक जीत कर आए खिलाड़ियों पर लगातार धनों की वर्षा हो रही है। केंद्र सरकार, राज्य सरकार से लेकर तमाम अलग-अलग क्षेत्र की संस्थाएं अपने सामर्थ्य अनुसार खिलाड़ियों पर धनों की वर्षा कर रही है। ऐसे में विश्व की सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई कहां पीछे रहने वाला।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भी भारतीयों को ओलिंपिक खत्म हो जाने के बाद उनके लिए नकद इनाम देने की घोषणा की है। बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने अपने ट्वीट में लिखा है, बीसीसीआई स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा को एक करोड़ रुपये की राशि इनाम में देगा। जबकि रजत पदक जीतने वाले दोनों खिलाड़ियों मीराबाई चानू और रवि कुमार दहिया को पचास-पचास लाख रुपये देने की घोषणा की है।
INR 1 Cr. – 🥇 medallist @Neeraj_chopra1
50 lakh each – 🥈 medallists @mirabai_chanu & Ravi Kumar Dahiya
25 lakh each – 🥉 medallists @Pvsindhu1, @LovlinaBorgohai, @BajrangPunia
INR 1.25 Cr. – @TheHockeyIndia men's team @SGanguly99| @ThakurArunS| @ShuklaRajiv
— Jay Shah (@JayShah) August 7, 2021
वहीं, कांस्य पदक जीतने वाले पीवी सिंधु, लवलीना बोरगोहैन और बजरंग पुनिया को पच्चीस-पच्चीस लाख रुपये देने की घोषणा हुई है। कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम को शानदार प्रदर्शन के लिए बीसीसीआई ने सवा करोड़ रुपये देने का एलान किया है।
बता दें कि हरियाणा के सोनीपत के नीरज चोपड़ा भाला फेंक में अपने देश के लिए गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। आज नीरज की इस उपलब्धि पर पूरादेश गर्व कर रहा है। 13 साल के बाद ऐसा पहला मौका है जब कोई खिलाड़ी भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता है।