आज ओलंपिक में पीवी सिंधु और सतीश कुमार से मेडल की उम्मीद है, इसके अलावा हॉकी टीम भी आज क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेलेगी।
टोक्यो ओलंपिक में शनिवार का दिन भारत के दृष्टिकोण से अच्छा नहीं रहा। बैडमिंटन सिंगल के सेमीफाइनल मुकाबले में पीवी सिंधु को चीन की खिलाड़ी से हार का सामना करना पड़ा। मुक्केबाजी में अमित पंघाल और पूजा रानी को भी अपने मुकाबले में हार का मुंह देखना पड़ा। इससे भारत को पदक मिलने की उम्मीद को बड़ा झटका लगा है, लेकिन आज रविवार को देश के लिए एक पदक मिलने की उम्मीद है।
वर्ल्ड नंबर वन ताई जु यिंग से हार के बावजूद अभी भी पीवी सिंधु से मेडल की उम्मीद बरकरार है, आज शाम 5:00 बजे सिंधु ब्रॉन्ज मेडल के लिए देश का प्रतिनिधित्व करेगी।
वही बॉक्सिंग में सुबह 9:36 बजे भारत के सतीश कुमार उतरेंगे जहां उज्बेकिस्तान के बखोदिर जलोलोव के विरुद्ध क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेलेंगे।
जबकि भारतीय पुरुष हॉकी टीम क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेलने उतरेगी जहां उनका सामना ग्रेट ब्रिटेन की टीम से होगी। भारतीय टीम ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है उम्मीद है कि एक बार फिर टीम जीत का स्वाद चखेगी।