Tata Technologies IPO: देखें कब आ रहा रतन TATA की कंपनी का नया IPO, ये है GMP एवं इससे जुड़ी पूरी जानकारी।

Tata Technologies IPO: रतन टाटा के टाटा समूह की एक कंपनी का आईपीओ 19 वर्ष बाद आने वाला है। टाटा टेक्नोलॉजीज की यह कंपनी है। इसके पूर्व वर्ष 2004 में टीसीएस का आईपीओ आया था। इन्वेस्टर्स में टाटा टेक्नोलॉजी के आईपीओ को लेकर खूब एक्साइटमेंट है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, जल्द टाटा टेक्नोलॉजीज का आईपीओ लॉन्च हो सकता है। हालांकि फिलहाल इस बारे में कोई ऑफिशियली अनाउंसमेंट नहीं हुआ है। सोशल मीडिया पर भी इसी डेट पर टाटा टेक्नोलॉजीज के आईपीओ के लॉन्च होने की खबरें हैं।

Tata Technologies IPO का GMP.

बताते चलें कि इसी सप्ताह सेबी ने टाटा टेक्नोलॉजीज के आईपीओ को मंजूरी दी है। एक रिपोर्ट के अनुसार, टाटा टेक्नोजॉजीज ग्रे बाजार में 76 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। जीएमपी में काफी तेजी देखने को मिल रहा है।

यह भी पढ़ें: मार्केट मे जल्द दिख सकती है Tata Punch EV, देखें इस माइक्रो SUV के शानदार फीचर्स।

Tata Technologies IPO का नेचर।

टाटा टेक्नोलॉजीज कंपनी का यह आईपीओ ऑफर फॉर सेल के नेचर का होगा। टाटा मोटर्स इस आईपीओ (Tata Technologies IPO) के माध्यम से अपनी 20 प्रतिशत हिस्सेदारी को बेचने जा रहा है। टाटा टेक्नोलॉजीज में टाटा मोटर्स की टोटल भागीदारी 74.69 प्रतिशत थी।

टाटा ग्रुप के चेयरमैन रतन टाटा थे, उसी समय टीसीएस का आईपीओ आया था। यह लगभग 18 वर्ष पुरानी बात है। वर्ष 2018 में टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन के बनने के बाद यह कंपनी का पहला आईपीओ होगा।

Tata Technologies IPO से पहले शेयर का रुख।

बताते चलें कि टाटा मोटर्स की सब्सिडियरी कंपनी टाटा टेक्नोलॉजीज है। टाटा मोटर्स की टाटा टेक्नोलॉजीज में टोटल 74 प्रतिशत हिस्सेदारी है। वित्त साल 2021-22 में टाटा टेक्नोलॉजीज का कुल राजस्व 3529.6 करोड़ रुपये रहा था। ऐसे में ऑपरेटिव प्रॉफिट 645.6 करोड़ रुपये व टैक्स के बाद प्रोफिट 437 करोड़ रुपये का था। शुक्रवार को मुंबई और स्टॉक एक्सचेंज पर टाटा मोटर्स का शेयर 2.51 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 441.60 पर बंद हुआ।

Join Us

6 thoughts on “Tata Technologies IPO: देखें कब आ रहा रतन TATA की कंपनी का नया IPO, ये है GMP एवं इससे जुड़ी पूरी जानकारी।”

Leave a Comment