Scooter CNG Kit लगवाए अपने स्कूटर में, अब मात्र 1 किमी चलने पर 70 पैसे होंगे खर्च, जाने कितना आएगा लागत।

Scooter CNG Kit: बढ़ती महंगाई के साथ बढ़ रहे पेट्रोल कीमतों के कारण लोग काफी परेशानी का सामना कर रहे हैं इसलिए गाड़ियों में सीएनजी का प्रचलन काफी तेजी से बढ़ रहा है और लोग पेट्रोल डीजल से चलने वाली गाड़ियों के बदले सीएनजी गाड़ियों की तरफ रख कर रहे हैं। अगर हम बात दो पहिया वाहनों की करें तो वाहन निर्माता कंपनी दुपहिया सीएनजी से चलने वाले इंजन का विकल्प नहीं देती।

Scooter CNG Kit दिलाएगा महंगे पेट्रोल से छुटकारा।

पुराने वाहन या जिन वाहनों में कंपनी के तरफ से सीएनजी का विकल्प नहीं होता वैसे वहां में लोग मार्केट से सीएनजी किट इंस्टॉल करते हैं ताकि महंगे पेट्रोल की कीमतों से निजात पा सके। फोर व्हीलर वाहनों की तरह अब आप स्कूटर में भी Scooter CNG Kit लगवा सकते हैं और बढ़ रहे हैं पेट्रोल की कीमतों से छुटकारा पा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: सिर्फ 29 हज़ार में घर ले जाइए इलेक्ट्रिक स्कूटर, देखें इस स्कूटर के फीचर्स।

Scooter CNG Kit से माइलेज।

आमतौर पर 1 लीटर पेट्रोल में कोई भी स्कूटर औसतन लगभग 50 किलोमीटर ही चल पाता है। परंतु Scooter CNG Kit लगवाने के बाद अब स्कूटर को काफी कम खर्च पर चला सकते हैं। इंटरनेट पर मिल रहा है जानकारी के अनुसार स्कूटर सीएनजी किट लगवाने के बाद प्रति किलोमीटर चलने का खर्च मात्र 70 पैसे आता है। स्कूटर को CNG से चलाने के लिए Lovato सीएनजी किट बनता है।

Scooter CNG Kit की कीमत।

Scooter CNG Kit को हीरो मेस्ट्रो, सुजुकी एक्सेस, होंडा एक्टिवा, TVS जुपिटर या फिर कोई दूसरा स्कूटर में आराम से लगाया जा सकता है। इस किट को लगवाने के लिए आपको 18000 रुपए खर्च करने होंगे, इसे इंस्टॉल करने में लगभग 4 घंटे का वक्त लगता है। कंपनी दावा करती है किट लगवाने पर आने वाला खर्च एक साल के भीतर की रिकवर हो जाएगा। Scooter CNG Kit का फायदा यह भी है कि आप स्कूटर को पेट्रोल और सीएनजी दोनों मोड पर चला सकते हैं स्विच करने के लिए सिर्फ एक बटन दबाना होगा।

Join Us

Leave a Comment