PM Vishwakarma Scheme: सरकार का बड़ा बयान, अब बिना किसी गारंटी 5% के ब्याज पर मिलेगा लोन।

PM Vishwakarma Scheme : श्रमिकों के उत्थान और उनके जीवन को बेहतर बनाने के लिए सरकार द्वारा पीएम विश्वकर्म योजना शुरू की गई है। सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना तहत कामगारों को प्रशिक्षण, उनके कार्य क्षमता को बेहतर बनाने के लिए टूल किट और बैंक लोन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

PM Vishwakarma Scheme योजना का लाभ उठाने के लिए कारीगरों को इस योजना के लिए शुरू किए गए पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। इस योजना तहत नरेश नरवाल ने बताया कि विश्वकर्म योजना के तहत सिर्फ करो एवं कारीगरों को विश्वकर्मा प्रमाण पत्र और पहचान पत्र के माध्यम से मान्यता प्रदान की जाएगी।

यह भी पढ़ें: मकान निर्माण होगा आसान और सस्ती, आधी से कम कीमत पर मिलेंगे ईंटें।

PM Vishwakarma Scheme के तहत इन्हें मिलेगा लाभ।

PM Vishwakarma Scheme के अंतर्गत 18 हस्त व्यवसायों को शामिल किया गया है। जिसमे बढ़ई, नाव निर्माता, हथियार निर्माता, लोहार, हथौड़ा और टूल किट निर्माता, ताला बनाने वाला, सोनार, कुम्हार, मूर्तिकार (पत्थर तराशने वाला), पत्थर तोड़ने वाला, मोची/जूता कारीगर, राजमिस्त्री शामिल हैं। इसके लिए टोकरी/चटाई/झाड़ू निर्माता/कॉयर बुनकर, गुड़िया और खिलौना निर्माता (पारंपरिक), नाई, माला बनाने वाला, धोबी, दर्जी और मछली पकड़ने का जाल निर्माण में लगे कारीगरों और शिल्पकारों को भी शामिल किया गया है।

PM Vishwakarma Scheme से बिना गारंटी के लोन।

इस योजना के तहत लाभकर्ताओं को बिना गारंटी ₹300000 का लोन दिया जाएगा। 1 लाख और 2 लाख रुपए के दो किस्त में लाभकर्ताओं को लोन उपलब्ध कराई जाएगी। जानकारी के लिए आपको बता दें 18 में 30 महीने की अवधि के लिए महज इस लोन पर 5% का ब्याज दर प्रभावित होगा।

यह भी पढ़ें: बिहार में दाखिल खारिज को लेकर नया नियम लागू! नहीं चलेगा यह बहाना।

यहां मिलेगी योजना से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी।

इस योजना के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप pmvishwakarma.gov.in पर विजिट कर सकते हैं। कारीगर और शिल्पकार 18002677777 पर कॉल कर सकते हैं या [email protected] पर ईमेल कर सकते हैं।

Join Us

Leave a Comment