Ola Scooter Exchange: अब आप पुरानी बाइक के जगह लें आएं New इलेक्ट्रिक स्कूटर, Ola कम्पनी ने शुरू की बेहतरीन एक्सचेंज ऑफ़र।

Ola Scooter Exchange: पेट्रोल की लगातार बढ़ रही कीमतों की वजह से आम लोग अब ऑप्शन ईंधन से चलने वाले गाड़ियों में रुचि लेने लगे हैं। इसके चलते दोपहिया गाड़ी सेगमेंट में हाल के दिनों में कई गाड़ी निर्माताओं ने अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को मार्केट में पेश किया है। अभी इलेक्ट्रिक स्कूटरों की कीमतें अधिक लग सकती हैं। परंतु इन्हें चलाने में काफी कम खर्च होता है और लंबे वक्त में यह पेट्रोल इंजन वाले स्कूटर के मुकाबले काफी सस्ते भी साबित होते हैं। जिनके पास पहले से ही दोपहिया गाड़ी है उनके जेहन में यह ख्याल आता है कि अगर वह वर्तमान पेट्रोल इंजन वाले स्कूटर को इलेक्ट्रिक में चेंज (Ola Scooter Exchange) करवा सकते हैं, तो खूब पैसे बचेंगे तो ऐसे मे ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है।

Ola Scooter Exchange पर छूट।

Ola इलेक्ट्रिक की आधिकारिक ऐलान (Ola Scooter Exchange) के अनुसार, अन्य स्टेट के लिए एक्सचेंज बोनस 5 हजार रुपए रुपये होगा। वर्तमान पेट्रोल दोपहिया गाड़ी को एक्सचेंज (Ola Scooter Exchange) कराने वालों को 45 हजार रुपये तक का एक्सचेंज छूट मिल सकता है।

यह भी पढ़ें: Hyundai Mileage Car Exter जो कम कीमत में देगी 27 Km का माइलेज साथ में मिल रहा सनरूफ का फीचर्स।

Ola Scooter S1 का स्पेसिफिकेशन।

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर एक्सचेंज कर आप ओला एस1 ले सकते जी जिसकी स्टार्टिंग प्राइस 99,999 रुपये है। ओला एस1 की खासियत है कि यह 3.6 सेकेंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार के साथ 90 किमी प्रति घंटे की मैक्सिमम स्पीड पकड़ लेता है। यह व्हीकल 8.5 kW की पीक पावर के साथ 121 किलोमीटर का ड्राइविंग रेंज प्रदान करता है। ओला ई-स्कूटर के दोनों मॉडल में 3.92 kWh की बैटरी कैपिसिटी मिलती है।

Ola Scooter फ्रंट फोर्क को मुफ्त में बदलेगी कंपनी।

हाल ही में Ola Electric ने Ola S1 और Ola S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटरों के लिए फ्री फ्रंट फोर्क रिप्लेसमेंट की घोषणा की थी। कंपनी ने ट्विटर के माध्यम से एक ऑफीशियली अनाउंसमेंट किया, जिसमें कहा गया है कि ओला एक्सपीरिएंस सेंटर से फ्रंट फोर्क को मुफ्त में ही अपग्रेड करेगा और 22 मार्च, 2023 से इसकी अपॉइंटमेंट विंडो ओपन होगी।

यह भी पढ़ें: Aadhaar-PAN Link अब भी कर सकते हैं आधार को पैन से Link, करना होगा यह काम।

Ola Scooter का चार्जिंग समय।

बता दें कि इस स्कूटर को चार्ज करने में 6.5 घंटे का वक्त लगता है। इसमें ईको, हाइपर, नॉर्मल और स्पोर्ट्स जैसे ड्राइविंग मोड मिलते हैं। यह कई कलर विकल्प में मिलता है, जिसमें मार्शमैलो, नियो मिंट, कोरल ग्लैम, जेट ब्लैक, पोर्सिलीन व्हाइट, मिलेनियल पिंक, लिक्विड सिल्वर, मिडनाइट ब्लू, एन्थ्रेसाइट ग्रे, खाकी और मैट ब्लैक शामिल हैं। अपने पुराने स्कूटर से ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर एक्सचेंज के बारे में अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें।

Join Us

8 thoughts on “Ola Scooter Exchange: अब आप पुरानी बाइक के जगह लें आएं New इलेक्ट्रिक स्कूटर, Ola कम्पनी ने शुरू की बेहतरीन एक्सचेंज ऑफ़र।”

Leave a Comment