OLA Electric Offer: भारतीय बाजार में ओला इलेक्ट्रिक उन कंपनियों में से है जिसके व्हीकल की डिमांड काफी रहती है। इसी बीच ओला इलेक्ट्रिक की ओर से फसल उत्सव की शुरुआत पर कई ऑफर्स लाए गए हैं। ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने वाले लोग 15 जनवरी तक इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं। OLA Electric Offer के तहत ओला एस1 प्रो और एस1 एयर इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने पर उसे 6,999 रूपए तक का एक्सटेंडेड वारंटी दिया जाएगा। इसके साथ ही उसे तीन हजार रुपए तक का एक्सचेंज बोनस भी दिया जाएगा। इन ऑफर (OLA Electric Offer) की वजह से नए ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर में अपग्रेड करना आसान हो जाएगा।
OLA Electric Offer के तहत मिलने वाले फायदे।
खरीदारी को और बढ़ाने के लिए कम्पनी की ओर से नए फाइनेंशियल स्कीम भी (OLA Electric Offer) लाए जा रहे हैं। गौरतलब है कि एस1 X+ मॉडल पर 20 हजार रूपए का डिस्काउंट दिया जा रहा है जिसके बाद इस स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 89,999 रूपए हो जायेगी। इसके साथ ही ईएमआई पर स्कूटर खरीदने पर ग्राहक को सिलेक्टिव क्रेडिट कार्ड पर 5 हजार रूपए तक का डिस्काउंट दिया जाएगा। इसके अलावा ग्राहक को जीरो डाउन पेमेंट, नो-कॉस्ट EMI, जीरो प्रोसेसिंग फीस और 7.99% तक की कम ब्याज दर का भी सुविधा दिया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: Omega Black Electric Cycle केवल ₹5000 में ले जाए घर, सिंगल चार्ज में चलेगी 80 किमी।
OLA Electric Scooter के वेरिएंट्स।
ओला द्वारा हाल ही में अपने स्कूटर पोर्टफोलियो का विस्तार किया गया है जिसके बाद ग्राहक के पास और ज्यादा ऑप्शन देखने को मिलते हैं। ओला की S1 Pro की कीमत 1,47,499 रुपये और S1 एयर की कीमत 1,19,999 रूपए है जिसकी डिमांड काफी अच्छी है। S1X को S1 X+, S1 X (3kWh), और S1 X (2kWh) के साथ तीन वेरिएंट में पेश किया गया है।
OLA Electric स्कूटर के लिए बुकिंग विंडो।
ओला कंपनी द्वारा अपने इलेक्ट्रिक स्कूटरों की खरीद को सुविधाजनक बनाने के लिए ओला S1 X को 3kWh और 2kWh मॉडल के लिए एक सेपरेट बुकिंग विंडो शुरू की गई है। ग्राहकों द्वारा इन मॉडलों को बुक किया जा सकता है जिसके लिए उन्हें 999 रूपए खर्च करने होंगे। इन मॉडल की एक्स शोरूम कीमत 99,999 रुपये और 89,999 रुपये है। OLA Electric Scooter फीचर्स के बारे में जानने और बुकिंग के लिए यहां क्लिक करें।