Honda NX500 एडवेंचर बाईक की हो रही लॉन्चिंग, हिमालयन को देगी टक्कर, दमदार इंजन के साथ है बेहतरीन फीचर्स।

Honda NX500: एडवेंचर बाइक ने विश्व स्तर पर और भारत में मौजूद राइडर्स में अपनी अलग जगह बनाई है। एडवेंचर बाईक खरीद कर लोग लंबी दूरी जाना काफी पसंद कर रहे हैं जो ट्रैवल ब्लॉगिंग को लेकर ज्यादा देखने को मिला है। इसके फलस्वरूप काफी मात्रा में इन बाइक्स की बिक्री हुई है। फिलहाल के लिए रॉयल एनफील्ड और केटीएम के बाईक ही बजट अनुकूल एडवेंचर बाईक के रूप में है।

Honda NX500 की बुकिंग।

हीरो की XPulse इस सेगमेंट की सबसे सस्ती बाइक है। वहीं होंडा की एडवेंचर बाईक NX 500 लॉन्च होने वाली है जो इन सभी बाइक्स को टक्कर देगी। ऐसी खबर है कि जल्द ही कम्पनी द्वारा Honda NX500 को लॉन्च किया जाएगा। कई डीलरशिप अनौपचारिक रूप से 50 हजार रुपए में बुकिंग स्वीकार कर रहे हैं जिससे यह साफ हो गया है कि बहुत जल्द ही यह बाईक सड़कों पर दौड़ेगी। यह बाईक होंडा CB 500X का उत्तराधिकारी होगा।

यह भी पढ़ें: होंडा लॉन्च करेगी शानदार फीचर्स के साथ एक्टिवा का नया वेरिएंट, देखें फ़ीचर्स और लॉन्च डेट।

Honda NX500 की कीमत और फ़ीचर्स

Honda NX500 एडवेंचर बाइक में एलईडी लाइट्स, एबीएस, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, ट्रैक्शन कंट्रोल, 5-इंच टीएफटी डिस्प्ले, कॉल और एसएमएस अलर्ट, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और एक म्यूजिक सिस्टम जैसी सुविधा दी गई है। यह बाईक कंपनी की फ्यूचरिस्टिक एडवेंचर बाइक होगी जिसकी कीमत एक्स शोरूम कीमत 7 लाख रुपए से 7.5 लाख रुपए तक होने की उम्मीद है।

Honda NX500 का इंजन स्पेसिफिकेशन।

Honda NX500 में क्राफ्ट कार्ड दिया गया है जो सेफ्टी का ध्यान रखेगी। इसके अतिरिक्त इसमें एक ट्रांसपेरेंट वाइजर और एलईडी टर्न्स इंडिकेटर देखने को मिलता है। इस बाईक में एसेसरीज के तौर पर अलग-अलग चीज लगा सकते हैं। वहीं इस बाईक में 471 सीसी का पैरेलल ट्विन लिक्विड कूल्ड इंजन है जो 47 एचपी का पावर और 43 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करने का काम करेगा।

भारत के सड़कों के लिए यह पावर काफी अधिक है। हालांकि स्पेसिफिकेशंस के हिसाब से इसकी कीमत काफी अधिक है। वहीं इसकी तुलना में हिमालय 452 बाईक इससे अधिक पावर प्रोड्यूस करती है और उसकी कीमत भी इससे कम है। इसी वजह से होंडा को इसकी कीमत कम करनी पड़ेगी जिससे होंडा इस सेगमेंट अपनी पकड़ बना सके।

Join Us

Leave a Comment