OLA Cheapest Scooter: ओला सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर करने जा रहा लॉन्च, फुल चार्ज में यह देगी 150 Km की रेंज।

OLA Cheapest Scooter: इंडियन मार्केट में इलेक्ट्रिक सेगमेंट की स्कूटर की मांग लगातार बढ़ती जा रही है। इसी बीच ओला अपने नई OLA Cheapest Scooter इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर वाली है। दरअसल ओला भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने वाली दिग्गज कंपनी में से एक है। अपने कमर्शियल ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए ओला कंपनी द्वारा नए स्कूटर का पेटेंट करवाया गया है। पर्सनल व्हीकल सेगमेंट के लिए इलेक्ट्रिक स्कूटर में काफी फीचर्स देखने को मिलते हैं। वहीं इसके विपरीत, ओला की नई मॉडल की कम आकर्षक है।

OLA के इस स्कूटर का पर्पस।

ओला इलेक्ट्रिक की लॉन्च होने वाली नई स्कूटर कमर्शियल पर्पस के लिए तैयार एक कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इसके डिजाइन के बारे में बात करें तो इस स्कूटर में एक सिंपल ट्यूबलर चेसिस है और इसके ट्रिपल ट्री से दो डाउन ट्यूब निकलती हैं। ओला की लॉन्च हो रही नई इलेक्ट्रिक स्कूटर के हैंडलबार का डिजाइन भी काफी सिंपल है। इसके अतिरिक्त इसमें एक एलईडी क्लस्टर शामिल हो सकता है। वहीं इसकी बैटरी इस आगामी ओला स्कूटर की सीट के नीचे स्थित है।

यह भी पढ़ें: भारत मे लॉन्च होगी 400 किमी रेंज वाली इलेक्ट्रिक कार BYD Atto 2, दमदार बैटरी और फ़ीचर्स से होगी लैस।

OLA Cheapest Scooter का मोटर और बैटरी।

आगामी OLA स्कूटर (OLA Cheapest Scooter) में स्वैपेबल बैटरी सिस्टम शामिल हो सकता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में सिंगल पीस और एडिशनल कार्गो के लिए बड़ा रैक देखने को मिल सकता है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर स्कूटर प्रोफ़ाइल ट्यूबलेस टायर से भी सुसज्जित हो सकता है। इसके बैटरी की क्षमता लगभग 3 kWh हो सकती है, जो ग्राहकों के लिए 150 किलोमीटर की रेंज प्रदान करती है। इसके अतिरिक्त, ओला इलेक्ट्रिक के आगामी स्कूटर में रियर हब मोटर की सुविधा हो सकती है।

Join Us

Leave a Comment