IRCTC Confirm Ticket: यदि ट्रेन में न मिले कन्फर्म टिकट तो टेंशन की बात नही, इस New तरीके से होगा कन्फर्म

IRCTC Confirm Ticket: देश के रेलवे यात्री ट्रेन में सीटों के बारे में जानकारी से लेकर टिकट बुकिंग के लिए IRCTC की वेबसाइट या एप यूज करते हैं। मगर कई बार अचानक ही सफर का प्लान बन जाता है और टिकट कंफर्म नहीं रहता है तो काफी जद्दोजहद हो जाता है। अमूमन ऐसे स्थिति में लोग टीटी से सीट के लिए गुहार लगाते करते हैं। लेकिन इसके लिए आप IRCTC एप की मदद लेते हैं और फिर बाद में टीटी से टिकट बुकिंग करवा सकते हैं। यात्री चलती ट्रेन में मालूम कर सकते हैं कि कौन सीट या बर्थ अभी खाली है। यानी आपको सफर के समय दूसरे से साइड मांगने या बाकी यात्री से गुहार लगाने की आवश्यकता नहीं होगी।

IRCTC Confirm Ticket: IRCTC एप्प से मिलेगी मदद।

ट्रेन में खाली सीटों की कितनी संख्या हैं? कितना वेटिंग है? एसी और स्लीपर में बर्थ की क्या स्थिति है? यह तमाम जानकारी आईआरसीटीसी की पोर्टल और एप्लीकेशन से प्राप्त की जा सकती है। आप टिकट बुकिंग करने के साथ ही चलती ट्रेन में ट्रेन का स्टेटस जान सकते हैं।

ये भी पढ़ें: रेलवे दे रहा यात्रा करने वाले यात्रियों को फ्री में खाना! यह है IRCTC का New नियम।

आईआरसीटीसी एप्लीकेशन न सिर्फ ट्रेन टिकट बुकिंग की परमिशन देता है बल्कि ट्रेन सफर के लिए खाना भी ऑर्डर कर सकते हैं। एप्लीकेशन में एक और उपयोगी फैसिलिटी है, ‘चार्ट वैकेंसी’ की, जो दौड़ती ट्रेन में खाली बर्थ की खोज में मदद है। खाली सीटों के जानकारी के लिए इन स्टेप को फॉलो करें।

ये भी पढ़े : Without OTP Transaction fraud: बैंक अकाउंट को खाली करने का अब नया तरीका, छोटी सी गलती से खाली हो जाएगा बैंक खाता, बचाव के लिए जानिए।

IRCTC Confirm Ticket के लिए प्रोसेस।

अगर आपका टिकट वेटलिस्टेड है और आप IRCTC Confirm Ticket बात करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर कंफर्म टिकट प्राप्त कर सकते हैं:-

  • खाली सीट की जानकारी के लिए IRCTC एप खोलना है और रेल वाले आइकन को टैप करना है।
  • एप्प खुलने के बाद Chart Vacancy पर टच करना है। ट्रेन का नाम या फिर नंबर दर्ज करना है।
  • फिर बोर्डिंग स्टेशन चयन करना है। अब किस बोगी में कौन सीट खाली है, उसकी तमाम डिटेल मिलेगी।
  • फिर आप टीटीई से संपर्क कर सीट की बुकिंग (IRCTC Confirm Ticket) कर सकते हैं।

सबसे खास बात है कि इसके लिए आपको IRCTC पर लॉगिन करने की आवश्यकता नहीं है। बगैर लॉगिन किए आप जानकारी भी ले सकते हैं।

Join Us

Leave a Comment