बिहार में राज्य निवेश प्रोत्साहन पर्षद (SIPC) ने 99 नए औद्योगिक प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है. विकास आयुक्त आमिर सुबहानी की अध्यक्षता में गुरुवार को आयोजित हुई बैठक में कुल 99 प्रस्तावों को STAGE-1 क्लीयरेंस प्रदान की गई. जिन 99 औद्योगिक प्रोजेक्ट को स्वीकृति प्रदान की गई उसके तहत बिहार में 12744.59 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा. बता दें कि राज्य निवेश प्रोत्साहन पर्षद (SIPC) ने जिन 99 प्रस्तावों को अपनी स्वीकृति दी है कुल 99 में से सबसे ज्यादा 59 प्रस्ताव इथेनाल के लिए है।
बिहार में उद्योग लगाने के 99 नये प्रस्तावों को राज्य निवेश प्रोत्साहन परिषद ने दी मंजूरी; होगा ₹12,744 करोड़ का निवेश👍
माननीय सीएम श्री @NitishKumar के मार्गदर्शन में लागू नई औद्योगिक नीति और इथेनॉल उत्पादन नीति निवेशकों को कर रही है आकर्षित।#IndustryInBihar pic.twitter.com/6EHKyz03SI
— Sanjay Kumar Jha (@SanjayJhaBihar) July 2, 2021
वहीं, खाद्य प्रसंस्करण से संबंधित 20 इकाइयों के प्रस्ताव को मंजूरी मिली है खाद्य प्रसंस्करण से संबंधित 20 इकाइयों पर कुल 2195 करोड़ निवेश करेंगी. इन सब के अतिरिक्त टेक्सटाइल से संबंधित एक इकाई, अक्षय ऊर्जा से संबंधित तीन इकाई, प्लास्टिक एवं रबड़ क्षेत्र की 3 इकाइयां, पर्यटन संबंधित दो इकाइयां एवं इलेक्ट्रॉनिक हार्डवेयर से संबंधित दो इकाई सम्मिलित हैं. इन इकाइयों में मुख्यतः में अंकुर बायोकेम, ग्लोबस स्पिरिट्स, पटेल एग्री इंडस्ट्रीज, एस्सार पावर लिमिटेड, चिनसुरा केमिकल्स, सोना बिस्कुट, विकास लाइफ केयर लिमिटेड की औधोगिक इकाइयां है.
इसके अतिरिक्त तीन कार्य दिवसों में राज्य निवेश प्रोत्साहन पर्षद (SIPC) को सचिवालय में निवेश के लिए कुल 87 प्रस्ताव के आवेदन प्राप्त हुए हैं. जिसकी अनुमानित निवेश की राशि 15144.70 करोड़ रुपये आका गया है. इन 87 प्रस्ताव में से 79 प्रस्ताव इथेनॉल से संबंधित हैं. स्टेज-1 की पूर्व से स्वीकृत प्राप्त कुल 10 प्रस्तावों पर वित्तीय प्रोत्साहन के मंजूरी के अनुशंसा प्रदान की गई है. जिसमें कुल निवेश की राशि 60 करोड़ है. ये सभी औधोगिक इकाइयां उत्पादन में आने के बाद बिहार औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन नीति 2016 के तहत सरकारी अनुदान प्राप्त करने के योग्य हैं.