बिहार: लगातार हो रही बारिश से सड़क व ध्वस्त, पड़ोसी राज्य से टूटा संपर्क

राज्य के उत्तरी भाग में मानसून के आने के बाद से ही काफी तेज और लगातार बारिश होती आ रही है जिसके कारण राज्य में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है. इसी बीच बिहार के पश्चिमी चंपारण जिला के बगहा अनुमंडल से सड़क ध्वस्त होने का मामला सामने आया है. लगातार हो रही बारिश के कारण बिहार को उत्तर प्रदेश से जोड़ने वाला मुख्य मार्ग धनहा-रतवल मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया है.

बगहा से होते हुए राज्य के कई जिलों और कुशीनगर होते हुए उत्तर प्रदेश से जोड़ने वाली धनहा-रतवल पुल टूट गया है, रोड के टूट जाने के कारण दोनों राज्यों के बीच आवागमन बाधित हो गया है. यातायात ठप होने के कारण वाहन जस के तस रुके हुए हैं और लगातार हो रही बारिश की वजह से मरम्मत के काम में विलंब हो रही है

आपको बता दें कि कि 2013 में बिहार का उत्तर प्रदेश से जोड़ने के लिए धनहा-रतवल मुख्य मार्ग और धनहा-रतवल फूल जिसे गौतम बुद्ध सेतु के नाम से जाना जाता है का निर्माण लगभग 500 करोड़ की लागत से कराया गया था. 26 नवंबर, 2013 को सीएम नीतिश कुमार बगहा के धनहा पहुंचकर पुल का उद्घाटन किया था. लेकिन अब धनहा-रतवल मुख्य मार्ग की स्थिति दिन प्रतिदिन खराब होती हुई दिख रही है.

Join Us

Leave a Comment