हमारे देश भारत मे हर युवा वर्ग का सपना होता है कि अपनी पढ़ाई पूरी कर वो एक अच्छी सरकारी नौकरी करें। सुखमय जीवन के लिए हर व्यक्ति एक अच्छी नौकरी की तलाश में लगा रहता है। लेकिन कुछ लोग नौकरी लग जाने के बाद अधिक कमाई के लालच में घू स एवं रिश्व त लेने लगते हैं। इन्हीं सारी चीजों से देश में भ्रष्टा चार को बढ़ावा मिलता है। यदि हर सोच ले कि रि श्वत नहीं लेनी है तो देश में भ्रष्टा चार पर रोक लग जाएगी और सरकारी दफ्तर के साथ-साथ देश का भी रूप चमक उठेगा।
तो आइए आज हम आपको एक ऐसे ही IAS अफसर के बारे में बताने जा रहे हैं जो रि श्वत ना लेने के जज्बे के साथ सरकारी अधिकारी बने हैं। हम बात कर रहे हैं IAS अफसर प्रशांत नागर की।
IAS प्रशांत नागर ने अपनी शादी में एक ऐसी कसम खाई जिसके जरिए उन्होंने समाज एवं देश के अनेक युवाओं को एक मिसाल पेश की है । IAS प्रशांत नागर एक जिम्मेदार और बेहतरीन IAS अधिकारी के साथ ही एक बहुत अच्छे इंसान भी हैं। अभी हाल में ही इनकी शादी हुई है।
आपको बता दें कि प्रशांत नागर अयोध्या में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के पद पर नियुक्त हुए हैं। यह इस समय अपने पद एवं नौकरी को लेकर से नहीं बल्कि अपनी शादी को लेकर ही पूरे भारत मे सुर्खियों में बने हुए हैं। उन्होंने अपनी शादी में एक ऐसा काम किया है जिससे समाज को एक सकारात्मक संदेश पहुँच रहा है।
साथ ही आपको बता दें कि प्रशांत नगर एक IAS अधिकारी होने के साथ एक जिम्मेदार नागरिक भी हैं और अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाते भी हैं। इन्होंने अपनी शादी में बिल्कुल भी दिखावा नहीं किया है और बहुत ही साधारण तरीके से सात फेरे लिए हैं। IAS प्रशांत ने दिल्ली के निवासी डॉ मनीषा भंडारी के साथ शादी की है। इन्होंने लड़की वालों से केवल ₹ शगुन प्राप्त किया है।
सात फेरे की जगह लिए आठ फेरे।
बता दें कि IAS प्रशांत एवं डॉ मनीषा की शादी देश में लगे लॉक डाउन के दौरान ही हुई है। इसीलिए इन्होंने अपनी शादी में देश में चल रहे लॉकडाउन के सभी नियमों का पालन किया है। इन के बारात में केवल 11 लोग ही मौजूद थे। उन्होंने अपने रिश्तेदारों एवं अन्य दोस्तों को सोशल मीडिया के द्वारा अपनी शादी की जानकारी प्रदान की। और लोगों ने इन्हें सोशल मीडिया के द्वारा ही शुभकामनाएं और नए जीवन के लिए बधाई प्रेषित की हैं ।
जहाँ एक और प्रशांत और मनीषा ने अपनी शादी के जरिए समाज और देश को दहे ज न लेने के लिए एक संदेश दिया देते हुए एक मिसाल पेश की है । वही दूसरी और उन्होंने अपनी पत्नी साथ सात के बजाय 8 फेरे भी लिए हैं । इधर आपको बता दें कि प्रशांत नागर ने आठवें फेरे पर वचन के तौर पर अपनी नौकरी के दौरान कभी भी जीवन में रि श्वत ना लेने की सौगंध ली है।