Hero Mavrick 440 को टक्कर देगी रॉयल एनफील्ड, 400CC सेगमेंट में है हीरो की पहली बाइक, देखें फ़ीचर्स और कीमत।

Hero Mavrick 440: भारत की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटर कॉप अपने फ्लैगशिप बाइक Hero Mavrick 440 की लॉन्च की तैयारी में जुटी हुई है। इसी महीने के 22 तारीख को हीरो मोटोकॉर्प द्वारा मावेरिक 440 को लांच किया जाएगा। यह इस साल की हीरो की पहली बाइक और अब तक की सबसे महंगी बाइक होगी। यह बाइक लोक के मामले में हार्ले डेविडसन X440 जैसी है। इस मोटरसाइकिल की कीमत को लेकर अभी कंपनी की ओर से खुलासा नहीं किया गया है पर अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत लगभग 2 लाख रुपये के आसपास हो सकती है।

Hero Mavrick 440 के इंजन डिटेल्स।

हीरो की ओर से लॉन्च होने वाली बाइक Hero Mavrick 440 के इंजन डीटेल्स के बारे में अभी किसी तरह की आधिकारिक घोषणा नहीं की है। पर अनुमान लगाया जा रहा है कि इसमें 440CC का इंजन लगा होगा जो 6000 RPM पर 27bhp का पावर और 4000 RPM पर 38Nm का टार्क जनरेट करने में सक्षम होगा। व्हीकल एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस मोटरसाइकिल में करिज्मा एक्स एमजी वाले कुछ एलिमेंट्स देखने को मिल सकते हैं।

यह भी पढ़ें: SVITCH CSR 762 Electric बाइक, 190km रेंज और 120km/h की टॉप स्पीड के साथ हुई लांच।

Hero Mavrick 440 में हीरो देगा एडवांस फ़ीचर्स।

हीरो मोटोकॉर्प का Hero Mavrick 440 सभी जरूरी एडवांस फीचर्स के साथ मार्केट में लांच होगी। वायरलेस कनेक्टिविटी की जरूरत को ध्यान में रखते हुए कंपनी इस मोटरसाइकिल को ब्लूटूथ के माध्यम से मोबाइल से कनेक्ट करने वाला फ़ीचर्स देगी, एप्पल आईओएस और एंड्रॉयड दोनों के साथ इस मोटरसाइकिल को कंपैटिबल एप्पलीकेशन के जरिए इंटीग्रेटेड किया जा सकेगा। टन में टर्न नेविगेशन के लिए इसमें टीएफटी स्क्रीन का फीचर्स मिलेगा।

Hero Mavrick 440 का लुक व डिज़ाइन।

Hero Mavrick 440 मोटरसाइकिल में मस्कुलर फ्यूल टैंक, बार-एंड मिरर, राउंड हेडलैंप, और वाइड हैंडलबार जैसे एलिमेंट्स के साथ लांच होने की संभावना है। हीरो इस मोटरसाइकिल को ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 400X, एनफील्ड क्लासिक 350 और ट्रायम्फ स्पीड 400 को टक्कर देने के लिए लांच कर रही है।

Join Us

Leave a Comment