Hero Electric Scooter केवल 40 हज़ार में ले ये स्कूटर जो चलाने के लिए नही लगेगा ड्राइविंग लाइसेंस, देखें फ़ीचर्स।

Hero Electric Scooter: भारत में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर को लेकर लोगों एक अलग ही क्रेज देखने को मिलता है। इसी बीच हीरो मोटोकॉर्प की सहायक कंपनी हीरो इलेक्ट्रिक की ओर से मार्केट में अपना सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया गया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम हीरो फ़्लैश है जिसे 2020 के जनवरी महीने में पेश किया गया था जिसके बाद इस स्कूटर ने जल्द ही भारत के सबसे किफायती और बजट वाले स्कूटर की सूची में जगह बना ली।

Hero Electric Scooter की बैटरी और रेंज।

Hero Electric Scooter फ्लैश में 250 वॉट का बीएलसीडी हब मोटर दिया गया है जिसकी वजह से यह 25 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड प्राप्त कर पाता है। इस इलेक्ट्रिक टू व्हीलर को चलाने के लिए कोई ड्राइविंग लाइसेंस की आवश्यकता नहीं होती है। वहीं फ़्लैश एलए में 48 वॉट 20Ah लीड एसिड बैटरी दी गई है। वहीं इसके दूसरे वेरिएंट एलआई वेरिएन्ट में 48 वॉट 28Ah लीथियम आयन बैटरी दी गई है जिसकी रेंज 50 किलोमीटर की है।

यह भी पढ़ें: सिर्फ 29 हज़ार में घर ले जाइए इलेक्ट्रिक स्कूटर, देखें इस स्कूटर के फीचर्स।

Hero Electric Scooter के स्पेसिफिकेशन।

अंडरबोन चेसिस पर इस Hero Electric Scooter का निर्माण किया गया है और इसमें फ्रंट की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क और रियर की तरफ ट्विन शॉक सस्पेंशन देखने को मिलते हैं। यह स्कूटर 16 इंच के अलॉय व्हील से लैस है, और इसके दोनों तरफ ड्रम ब्रेक के माध्यम से सुरक्षा का ध्यान रखा जाता है। हालाँकि इसमें डिस्क ब्रेक की कमी है, लेकिन इसमें कंबाइनड ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है। वर्तमान समय में मार्केट में कोई भी इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद नहीं है जिसकी कीमत हीरो फ़्लैश इलेक्ट्रिक की कीमत के बराबर हो। मार्केट में इसका सामना पेट्रोल युक्त TVS XL100 और Bajaj CT100 से होगा।

Hero Electric Scooter फ़्लैश की कीमत

फिलहाल के लिए Hero Electric Scooter फ़्लैश के दो वेरिएंट उपलब्ध हैं जिसमें फ्लैश Flash LA हुए Flash LI शामिल है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 39,990 रुपये और 52,990 रुपये है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में ज्यादा फीचर्स नहीं है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक बेसिक डिजिटल इनफार्मेशन पैनल है जिसमें ट्रिप की जानकारी प्राप्त कर सकते है। इसके अतिरिक्त इसमें LED DRL दिए गए है। वहीं इसकी हेडलाइट में सिर्फ बल्ब जलते है। इंटरनेट सोर्स से मिल रही जानकारी के अनुसार हीरो ने इस इलेक्ट्रिक व्हीकल को डिस्कंटीन्यू कर दिया है पर आप अपने नजदीकी हीरो इलेक्ट्रिक शोरूम में पता कर स्टॉक की उपलब्धता होने पर इसे खरीद सकते हैं।

Join Us

Leave a Comment