GPay UPI Lite: ऑनलाइन एवं यूपीआई ट्रांजैक्शन की फैसिलिटी देने वाला प्लेटफॉर्म गूगल पे ने यूजर्स के लिए काफी काम की फैसिलिटी लेकर आया है। दरअसल गूगल पे ने यूजर्स के लिए पेमेंट करना अब काफी सुलभ बना दिया है। अब गूगल पे के यूजर्स बगैर पिन डाले ही पेमेंट कर सकेंगे। ताकि लोगों को आसान और तेज पेमेंट करन की सुविधा मिलेगी। गूगल पे की इस नई फैसिलिटी का नाम यूपीआई लाइट है।
GPay UPI Lite हुआ शुरू।
दरअसल गूगल पे ने यूजर्स के लिए यूपीआई लाइट की सुविधा शुरू कर दी है। इसके माध्यम से इस ऐप के यूजर्स बगैर पिन इंटर किए 200 रुपये तक का पेमेंट काफी आराम से कर पाएंगे। बताते चलें कि गूगल पे से पहले फोनपे और पेटीएम अपने यूजर्स के लिए इस फैसिलिटी को शुरू कर चुके हैं।
यह भी पढ़ें: दो पहिया वाहनों के लिए लोन लेना हुआ आसान, घर बैठे मिलेगा 3 लाख रुपए का लोन, यह रही प्रक्रिया।
GPay UPI Lite से बिना पिन के होगा भुगतान।
यूपीआई लाइट इस फैसिलिटी के जरिेए बगैर यूपीआई पिन डाले ही 200 रुपये तक का भुगतान कर सकेंगे। इससे यूजर्स को आसान और तेज पेमेंट करने की फैसिलिटी मिल पाएग इसके तहत आप एक बार में अधिकतम 2 हजार रुपए रुपये ऐड कर सकेंगे। वहीं, 24 घंटे के दौरान इस सुविधा के जरिए ज्यादा से ज्यादा 4,000 रुपये तक का भुगतान किया जा सकता है।
GPay UPI Lite 2022 मे आरबीआई हुआ था लॉन्च।
बता दें कि यूपीआई लाइट फैसिलिटी को भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने सितंबर 2022 में पेश किया था। इस फैसिलिटी को छोटे पेमेंट को आसान व तेज बनाने के लिए स्टार्ट किया था। इसके माध्यम से आप छोटे छोटे-छोटे भुगतान को काफी तेजी और आसानी से बगैर पिन इंटर किए सिंगल क्लिक पर कर सकेंगे।
यह भी पढ़ें:- अगर आप झड़ते बालों से है हो गए है परेशान तो अपनाएं डर्मेटोलॉजिस्ट के ये 5 बेहतरीन सलाह।
कैसे उपयोग कर सकते हैं GPay UPI Lite.
इस फीचर के इस्तेमाल के लिए सबसे पहले Google Pay ऐप को खोलें। फिर आप ऐप की होम स्क्रीन पर ऊपर दाईं तरफ प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करें। इसके बाद आप यूपीआई लाइट पे पिन फ्री के विकल्प पर क्लिक करें। इसके बाद आप पैसा ऐड के लिए बैंक अकाउंट को सेलेक्ट करें। फिर आप यूपीआई पिन को इंटर करें। तब आपका अकाउंट एक्टिवेट हो जाएगा। GPay UPI Lite के बारे में अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।