Gmail Blue Tick: ट्विटर और फेसबुक के बाद अब गुगल ने भी Gmail यूजर्स को वेरिफिकेशन चेकमार्क रोल आउट (Gmail Blue Tick) देना स्टार्ट कर दिया है। इन नीले चेक का मकसद सलेक्टेड सेंडर के नाम के आगे चेकमार्क यूजर्स की पहचान पुष्टि करता है। यह नया फीचर्स वैसे कंपनियों के लिए एवलेबल होगी जिन्होंने जीमेल के अलावा ब्रांड इंडिकेटर्स फॉर मैसेज आइडेंटिफिकेशन खूबी को अपनाया है।
अब जी-मेल पर भी मिलेगा ब्लू टिक।
गूगल के (Gmail Blue Tick) इस फीचर के जरिए किसी भी स्पैम ईमेल को आराम से ट्रैक किया जा सकेगा। गूगल का कहना है कि या नया फीचर लोगों को स्पैम मैसेज से बचायेगा। Google वर्कस्पेस कस्टमर, बिजनेस कस्टमर, पर्सनल Google अकाउंट और पुराने G Suite बेसिक वाले कोई शख्स इस नीले चेक मार्क के लिए योग्य है। यह ईमेल सेंड करने वाले में भरोसा बढ़ाने और लोगों के लिए एक अच्छा ईमेल इकोसिस्टम बनाने में सहयोग करेगा।
ये भी पढ़ें: जिओ का New ऑफर, 1 रिचार्ज में चलेंगे 4 मोबाइल, आपको देने होंगे मात्र इतने रूपये।
जानें Gmail पर ब्लू टिक का तरीका।
जीमेल पर ब्लू टिक (Gmail Blue Tick) के लिए लोगों को DMARC अपनाकर ब्लू चेक लेने के लिए DigiCert या फिर Entrust जैसे अफसरों से वेरिफिकेशन मार्क प्रमाणपत्र लेकर Google अकाउंट वेरिफाई कर सकते हैं। हालांकि, फिलहाल इसे इंडिया में लॉन्च नहीं किया गया है। बहुत जल्द भारत में लॉन्च करने की बात कही जा रही है।
जाने कब मिलेगा ब्लू टिक।
इस फीचर (Gmail Blue Tick) के लिए किसी तरह का एंड-यूज़र सेटिंग नहीं है। गूगल 3 मई, 2023 से Gmail, Google Workspace प्लेटफॉर्म पर नया अपडेट देगा और तीन दिनों के अंदर ही पूरा रोलआउट करेगा। मालूम हो कि लंबे वक्त से ब्लू टिक्स अथेंसिटी की पहचान रहे हैं। इससे पहले फेसबुक और टि्वटर वेरीफिकेशन फीचर को मुफ्त से अब पेड में बदल चुके हैं। गूगल ने इस बारे में नहीं बताया है कि ब्लू टिक के लिए कितने पैसे देने होंगे।
Dish TV City