General Ticket Booking हुआ आसान, अब बिना लाइन में लगे आप आसानी से बुक कर सकते है अपना जेनरल टिकट।

General Ticket Booking : “भारतीय रेल आप की संपत्ति है”। केवल रेलवे का ऐसा कथन ही नहीं बल्कि इसे मानता भी है। पैसेंजरों की सुविधा के लिए रेलवे प्रतिदिन कुछ न कुछ परिवर्तन कर रहा है। इस परिवर्तन में रेलवे ने तकनीकी का बहुत ही अच्छे ढंग से इस्तेमाल किया है। अब पैसेंजर अपने मोबाइल फोन के द्वारा ही General Ticket Booking कर सकते हैं।

पर छोटी दूरी की सफर करने वाले पैसेंजर को जनरल टिकट के लिए अभी भी रेलवे टिकट खिड़की की लंबी-लंबी कतारों का सामना करना पड़ता है। रेलवे द्वारा इस परेशानी को दूर करने के लिए General Ticket (अनारक्षित टिकट) की ऑनलाइन General Ticket Booking की सुविधा आरंभ कर दी है। अब आप अपने मोबाइल फोन से ही अनारक्षित टिकट की बुकिंग कर सकते हैं। इसके लिए आपको यूटीएस मोबाइल ऐप (UTS App) का यूज करना होगा।

यह भी पढ़ें: किसान क्रेडिट कार्ड बनवाना हुआ आसान, मिलेंगे पूरे ₹3 लाख तक का लोन।

General Ticket Booking के लियर UTS App का करें इस्तेमाल।

जिस प्रकार पैसेंजर रिजर्वेशन के लिए आईआरसीटीसी (IRCTC) का यूज करते हैं ठीक उसी प्रकार जनरल टिकट बुक करने हेतु रेलवे के यूटीएस (UTS) यानि Unreserved ticketing System मोबाइल एप के माध्यम से कर सकते हैं। इसके अलावा इस ऐप के द्वारा प्लेटफॉर्म टिकट भी ले सकते हैं।

आप इस ऐप के माध्यम से बिना कोई परेशानी के आसानी से जनरल टिकट खरीद सकते हैं। यह ऐप एप्पल मोबाइल के ऐप स्टोर और गूगल के प्ले स्टोर पर भी मौजूद है। जनरल टिकट बुकिंग करने वाले इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक कर डाउनलोड कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: मार्केट में जल्द लॉन्च होने वाली है Tata Nano EV, टाटा के इस EV Car के बेहतरीन फीचर्स जान आप हो जाएंगे पूरे हैरान।

General Ticket Booking के लिए पेमेंट का तरीका।

इसे अपने वॉलेट के क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या यूपीआई (UPI ) के माध्यम से General Ticket Booking कर सकते हैं। इसके पश्चात आपको टिकट बुक करने से पूर्व “पेपर” या “पेपरलेस” के ऑप्शन को चुनना होगा। पुनः आपको डीटेल्स भरना पड़ेगा की आप किस रेलवे स्टेशन से यात्रा आरंभ कर रहे हैं और कहां तक जाना हैं। उसके पश्चात “गेट फेयर” ऑप्शन पर क्लिक कर भुगतान करना होगा इसके पश्चात आपको ऐप पर टिकट जारी हुआ दिख जाएगा। यदि आप पेपर टिकट कके ऑप्शन का चयन किया है तो इसे अपनी बुकिंग आईडी के माध्यम से प्रिंट करवा सकते हैं।

Join Us

Leave a Comment