Cheapest OTT Plan: अब अपने पसंदीदा वीडियो, शो, फिल्में और वेब सीरीज देखने के लिए लंबा इंतजार करने की जरूरत नहीं है। ओटीटी प्लेटफॉर्म की मदद से आप जब चाहें इनका आनंद ले सकते हैं। हालाँकि, इसके लिए ओटीटी सेवाओं सब्सक्रिप्शन लेना होता है जिसके लिए भुगतान भी करना होता है। अगर आप अलग-अलग सब्सक्रिप्शन खरीदते हैं तो आपको हजारों रुपये का बिल भुगतान करना होगा। वहीं ओटीटीप्ले Cheapest OTT Plan ले कर आया है, इस प्लान में सिर्फ 49 रुपये में 19 ओटीटी प्लेफॉर्म की सेवाएं प्रदान कर रहा है।
OTT Play Cheapest OTT Plan दे रहा है।
दरअसल ओटीटीप्ले कई ओटीटी प्लेटफार्म्स का सब्सक्रिप्शन प्रदान करने वाली एक प्लेटफार्म है। इनके तरफ से नए साल के अवसर पर लिमिटेड टाइम ऑफर लाई गई है। Cheapest OTT Plan ऑफर के साथ सब्सक्राइबर्स केवल 49 रुपये में कुल 19 ओटीटी सेवाओं का आनंद ले सकते हैं जिससे उन्हें 1,582 रुपये की बचत होगी। वहीं अगर आप इन सेवाओं का अलग अलग सब्सक्रिप्शन लेंगे तो इसके लिए 1600 रूपए खर्च करने होंगे।
यह भी पढ़ें: FUELL Fluid Electric Bike हुई लॉन्च, एक सिंगल चार्ज में देगी 326 किमी का रेंज, जानें फीचर्स और कीमत।
Cheapest OTT Plan के साथ 19 प्लेटफार्म का मजा।
यूजर्स को एक प्लेटफार्म पर विभिन्न ओटीटी सेवाओं का कंटेंट दिखाया जा सके, इसके लिए ओटीटी प्ले प्लेटफार्म को तैयार किया गया है। साथ ही काफी कम खर्च में इसका सब्सक्रिप्शन मिल सके। कम्पनी की ओर से 199 रूपए का एक प्लान लाया गया है जिसमें SonyLiv और ZEE5 सहित 19 ओटीटी प्लेटफार्मों का सब्सक्रिप्शन शामिल है। वहीं एक कूपन कोड के साथ इस प्लान पर 150 रूपए की छूट दी जा रही है।
Cheapest OTT Plan के साथ मिलने वाला प्लेटफॉर्म।
ओटीटीप्ले ऐप या वेबसाइट पर जाने पर, यूजर को प्लान खरीदने से पहले कूपन कोड OOTTGGLBRD49 इनपुट करना होगा, जिससे प्लान की कीमत 49 रूपए हो जाएगी। 49 रुपये के भुगतान के बाद यूजर को SonyLiv, ZEE5, Lionsgate Play, Fancode, runnTV, Alt Balaji, Shemaroo me, Distro TV, CinemaWorld, PTC Play, Chaupal Bhojpuri और PlayFlix का सब्सक्रिप्शन मिल जायेगा। हालांकि पहले महीने 49 रुपये का भुगतान करने के बाद इन सेवाओं के लिए अगले महीने से आपको 199 रुपये प्रतिमाह का भुगतान करना होगा। OTTPlay के ऑफर के बारे में अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कर कंपनी के ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।