Business Plan with Farming: खेती के साथ शुरू करें यह 3 बिजनेस, पूरे 1 वर्ष में ही हो जाएंगे मालामाल, सरकार देगी सब्सिडी।

Business Plan with Farming: भारत कृषि प्रधान देश हैं जहां की अधिकतर आबादी आजीविका के लिए खेती जैसे कामों पर आश्रित है। रोजगार के लिए काफी शहरों में लगातार हो रहे पलायन से खेतिहरों में चुनौतियां बढ़ रही हैं। इसी के मद्देनजर सरकार कई योजनाएं संचालित करती है जिससे किसानों की आमदनी बढ़े और उन्हें प्रोफिट हो। आज के दौर में किसान खेती (Business Plan with Farming) से जुड़े रहते हुए भी कई प्रकार के बिजनेस से अपनी आमदनी को बढ़ा सकते हैं।

किसान कृषि में खर्च कम करके दूसरे बिजनेस (Business Plan with Farming) से भारी प्रोफिट कमा सकते हैं। कुछ ऐसे बिजनेस या स्टार्टअप हैं जिन्हें बहुत कम पूंजी में ही शुरू किया जा सकता है। ये बिजनेस किसानों को वित्तीय रूप से मजबूत करेंगे, इसके साथ ही गाँव के दूसरे लोगों को रोजगार मिलेगा।

यह भी पढ़ें: दो पहिया वाहनों के लिए लोन लेना हुआ आसान, घर बैठे मिलेगा 3 लाख रुपए का लोन, यह रही प्रक्रिया।

Business Plan with Farming: मुर्गी पालन।

अंडे और मांस की डिमांड दिन प्रतिदिन खूब बढ़ रही है। आप पोल्ट्री फार्म या मुर्गी फार्म का बिजनेस स्टार्ट कर भारी मुनाफा कमा सकते हैं। अंडों और मुर्गियों की लोकल मार्केट में अच्छी रेट मिलती है और इनकी मांग साल के 365 दिनों रहती है। सरकार की योजनाओं के जरिए किसानों को इस व्यवसाय के लिए अनुदान और बैंक से सस्ते दर पर लोन की सुविधा मुहैया करवाती है। ऐसे में मुर्गी पालन का बिजनेस का मुनाफा कमा सकते हैं।

खेती के साथ डेयरी फार्म और पशुपालन।

आबादी बढ़ने के साथ ही दूध व तैयार होने वाले प्रोडक्ट्स की मांग बढ़ रही है। इस बिजनेस में कई बड़ी कंपनियां पहले से ही हैं, मगर उनकी पहुंच ग्रामीण क्षेत्रों में उतनी नहीं है। ऐसे में आप दूध का व्यवसाय शुरू कर भारी मुनाफा कमा सकते हैं। किसान खेती के समय 10-12 पशुओं के साथ ही डेयरी फार्म शुरू कर सकते हैं। यदि आप कुछ देसी गायों से इसकी शुरूआत करेंगे तब आपको मार्केट में दूध की ऊंचा रेट मिल सकता है। इसके साथ ही पशुओं का गोबर भी खेत में जैविक खाद में इस्तेमाल किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: अगर आप झड़ते बालों से हो गए है परेशान तो अपनाएं डर्मेटोलॉजिस्ट के ये 5 बेहतरीन सलाह।

खेती के साथ जैविक राशन।

ग्रामीण इलाकों में तरह तरह-तरह के अनाज व आटे की मांग सालों भर रहती है। यह लोगों की रोजमर्रा की आवश्यकता से जुड़ा है, लिहाजा यह बिजनेस कभी सुस्त नहीं पड़ेगा। किसान गेहूं के साथ ही कई किस्म के दाल दलहन का आटा बनाकर बेच सकते हैं। आज के दौर में आर्गेनिक अनाज व उसके आटे की डिमांड अधिक है। ऐसे में एक आटा चक्की प्लांट लगाकर अच्छी-खासी कमाई कर सकते हैं।

Join Us

Leave a Comment