BSNL Bharat Fiber: बीएसएनएल भारत की सरकारी टेलीकॉम कंपनी है। बीएसएनएल की BSNL Bharat Fiber ब्रॉडबैंड में एकमुश्त भुगतान करने वाले यूजर्स तीन महीने की फ्री इंटरनेट सर्विस का आनंद ले सकते हैं। इस प्लान के तहत यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल के लिए लैंडलाइन फोन भी प्रदान कराया जाएगा।
BSNL Bharat Fiber 666 प्लान।
666 रुपये प्रति माह की कीमत पर, BSNL Bharat Fiber का बेसिक प्लस ओटीटी प्लान उपलब्ध है। इस प्लान में यूजर्स को 3300 जीबी डेटा दिया जाता है जिसकी स्पीड 60 Mbps होती है। यूजर्स का डेटा कोटा खत्म होने के बाद भी वे इंटरनेट इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन उसकी स्पीड 4 एमबीपीएस होगी। इस प्लान से यूजर्स सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉलिंग का लाभ उठा सकते हैं जिसके लिए कंपनी द्वारा एक लैंडलाइन कनेक्शन दिया जायेगा। लेकिन आपको खुद एक लैंडलाइन उपकरण खरीदना होगा। मूवी प्रेमियों के लिए यह प्लान एक अच्छा विकल्प है क्योंकि इसमें डिज़्नी+हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन भी मौजूद है।
यह भी पढ़ें: Hero Vida V1 पर मिल रहा 39 हजार का सब्सिडी, देखें सब्सिडी के बाद फाइनल प्राइस और इसके शानदार फीचर्स।
BSNL Bharat Fiber प्लान के साथ ऑफर।
बीएसएनएल की BSNL Bharat Fiber ब्रॉडबैंड में एकमुश्त भुगतान करने वाले यूजर्स तीन महीने की फ्री इंटरनेट सर्विस का आनंद ले सकते हैं। इस प्लान को लेने के बाद यूजर्स को इसके अलावा और भी सेवाएं प्रदान की जाती है। वहीं 1 या 6 महीने का पालन चयन करने पर कोई फ्री एक्स्ट्रा नहीं दिया जायेगा। यदि आप 12 या 24 महीने का प्लान चयन करने पर आप अतिरिक्त अवधि तक इंटरनेट और कॉल सेवक आनंद ले सकते हैं।
BSNL Bharat Fiber कॉस्ट और वैलिडिटी।
BSNL Bharat Fiber में कोई यूजर एक महीने के लिए इस प्लान का चयन करते है तो उसे 666 रूपए प्रति महीने का भुगतान करना होगा। वहीं 6 महीने के लिए इस प्लान का चयन करने पर 333 रूपए का बचत हो जायेगा। इसके अलावा 12 महीने के लिए प्लान का चयन करने पर 7992 रूपए देना होगा जिसमें फ्री में 1 महीने का अतिरिक्त वैधता दिया जायेगा। इसमें 12 महीने के लिए प्लान का चयन करने पर यूजर्स 13 महीने तक ब्रॉडबैंड का इस्तेमाल कर सकेंगे।
यह भी पढ़ें: हाई परफॉर्मेंस और 200 मेगापिक्सल कैमरा वाले मोबाइल फोन पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट, देखें ऑफर।
BSNL Bharat Fiber 3 महीने मुफ्त सर्विस।
वहीं BSNL Bharat Fiber 24 महीने के लिए प्लान का चयन करने पर 15,984 रुपये देना होगा जिसमें यूजर्स मुफ्त में अतिरिक्त 3 महीने इस प्लान का आनंद ले सकते हैं। इसका मतलब है कि 24 महीने करने पर यूजर्स 27 महीने तक ब्रॉडबैंड का इस्तेमाल कर पाएंगे। बीएसएनल भारत फाइबर की बुकिंग और प्लान के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप बीएसएनएल के ऑफिसियल वेबसाइट पर विकसित कर सकते हैं।