Bihar Mushroom Farming Subsidy: बिहारवासियो के लिए एक अच्छी खबर है आपको बता दें कि बिहार सरकार भी मशरूम कंपोस्ट की यूनिट स्थापित करने हेतु 50% तक का अनुदान दे रही है। दरअसल मशरूम की खेती के लिए अच्छे खाद चाहिए होते है। ऐसे में यह कंपोस्ट तैयार कर और किसानों को बेचकर आप अच्छी कमाई कर सकते हैं। कई अन्य राज्यों में भी यह कंपोस्ट को बनाने के लिए उपयोग में आने वाले यूनिट की स्थापना के लिए सब्सिडी दे रही है। मशरूम कंपोस्ट यूनिट के लिए अधिकतम लागत 20 लाख रुपये तय की है। इस पर 50% तक का अनुदान मिल रहा है।
Bihar Mushroom Farming Subsidy के बारे में जानकारी
Bihar Mushroom Farming Subsidy : यानी सरकार इसके लिए 10 लाख रुपये तक की राशि का अनुदान दे रही है और 10 लाख रुपये किसानों को अपने पास से खर्च करना होगा। किसान इसका फायदा उठाने के लिए बिहार कृषि विभाग, बागवानी निदेशालय के पोर्टल horticulture.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते है। एकीकृत बागवानी विकास मिशन (MIDH) योजना के अंतर्गत बिहार के किसानों को मशरूम उत्पादन यूनिट के साथ-साथ मशरूम का बीज और मशरुम कंपोस्ट उत्पादन यूनिट लगाने हेतु सब्सिडी मिल रहा है। आपको बता दें कि मशरुम की खेती से कम लागत में अधिक मुनाफा होता है। जिस कारण इसकी खेती में काफी वृद्धि हुई है।
ये भी पढ़ें: अब इस योजना से बेटियों को मिलेंगे 50000 की राशि।
Bihar Mushroom Farming Subsidy से किसानों को होने वाले लाभ
हालांकि लोग अब मशरुम को काफी पसंद भी करने लगे है। आपको बता दें कि मशरूम उत्पादन में बिहार पूरे देशभर में पहले स्थान पर है। ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर बढ़ाने हेतु सरकार किसानों को अनुदान भी दिया जा रहा है। एकीकृत बागवानी विकास मिशन में एकीकृत बागवानी विकास मिशन में मशरुम इकाइयों की लागत 20 लाख रुपए निर्धारित की गई है। इस लागत पर 550 % का अनुदान मिलता है। यानी कि किसानों को 10 लाख रुपए तक का अनुदान दिया जाता है।
Bihar Mushroom Farming Subsidy का लाभ लेने की प्रक्रिया
Bihar Mushroom Farming Subsidy योजना के जरिए खेती के लिए किसानों पर खर्च का पूरा बोझ नहीं पड़ता है। इसके साथ सहकारी बैंक से शॉर्ट टर्म लोन भी लिया जा सकता है। इस योजना का लाभ बिहार के किसानों को मिलेगा। इसके लिए आपको बागवानी निदेशालय की ऑफिशियल वेबसाइट http://horticulture.bihar.gov.in/ पर जाना होगा। अधिक जानकारी के लिए आप उद्यान विभाग के सहायक निदेशक से भी संपर्क कर सकते हैं।