Bhagalpur-Delhi Tejas Express का शुरू हुआ परिचालन, देखें रुट और इसकी टाइमिंग।

Bhagalpur-Delhi Tejas Express: किसी भी राज्य से देश की राजधानी दिल्ली तक रेल सुविधा का बेहतर होना उसे राज्य के लोगों के काफी अच्छी होती है। खासकर बिहार की बात करें तो राज्य से देश की राजधानी दिल्ली जाने वाले लोगों की संख्या काफी अधिक है, जिस कारण कंफर्म टिकट प्राप्त करने को लेकर काफी मशक्कत का सामना करना पड़ता है। इसी बीच एक अच्छी खबर सामने आ रही है कि बिहार के भागलपुर और दिल्ली के बीच Bhagalpur-Delhi Tejas Express परिचालन किया जाएगा।

मेरी जानकारी के अनुसार इस ट्रेन का परिचालन इसी माह के 15 तारीख अगरतला और दिल्ली स्थित आनंद विहार स्टेशन के बीच किया जाएगा। यह ट्रेन मालदा से खुलकर भागलपुर, जमालपुर और पटना होते हुए दिल्ली को जाएगी। Bhagalpur-Delhi Tejas Express के चलने से पश्चिम बंगाल और बिहार की यात्रियों को देश की राजधानी दिल्ली जाने में काफी सुविधा होगी।

यह भी पढ़ें: MG Comet EV देश की सबसे सस्ती प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार है, जिसकी 230 किमी की है रेंज, देखें फ़ीचर्स और कीमत।

Bhagalpur-Delhi Tejas Express का टाइम टेबल।

रेल डिवीजन मालदा की ओर से मिली जानकारी के अनुसार Bhagalpur-Delhi Tejas Express 15 जनवरी को अगरतला से 3:10 पर रवाना होगी और अगले दिन 10:50 पर आनंद विहार स्टेशन पहुंचेगी। भागलपुर स्टेशन पर पहुंचने की बात करें तो यह ट्रेन भागलपुर 6:25 पर भागलपुर से खुलेगी। आनंद विहार से वापसी के दौरान यह ट्रेन 7:50 पर रवाना होगी और अगरतला 3:40 पर पहुंचेगी।

Bhagalpur-Delhi Tejas Express में विशेष इंतजाम।

जानकारी के लिए आपको बताते हैं इस ट्रेन का परिचालन 15 जनवरी यानी मकर संक्रांति के दिन होना है इसे देखते हुए इस ट्रेन में खाने पीने के लेकर विशेष इंतजाम किया गया है। Bhagalpur-Delhi Tejas Express में यात्रियों को खिचड़ी और दही चूड़ा परोसा जाएगा। यह ट्रेन जिन राज्यों से होकर गुजरेगी उनका दिल्ली से कनेक्टिविटी और बेहतर होने से आर्थिक गतिविधि में काफी तेजी आएगी। ट्रेन के टाइम टेबल के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप रेलवे की ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

Join Us

Leave a Comment