वाहन निर्माता कंपनी बजाज देश की जानी-मानी कम्पनियों में से एक है। अगर बजाज की बाइक की बात करें तो इसकी कई शानदार बाइक उपलब्ध है। वहीं हाल ही में कंपनी ने में अपडेटेड बजाज प्लैटिना को लॉन्च किया है। बता दें कि यह ABS सिस्टम के साथ आती है। बजाज की प्लैटिना अपने जबरदस्त माइलेज व किफायती कीमत के साथ आती है। हालांकि कि यह बाइक अपने सेगमेंट में ABS सिस्टम के साथ आने वाली 110cc इंजन की पहली बाइक है। वहीं कंपनी बजाज प्लैटिना 110 में कई आधुनिक फीचर भी उपलब्ध कराती है। अगर कीमत की बात करें तो मार्केट में इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 72,224 रुपये है।
ऑन रोड इसकी कीमत 84,083 रुपये तक पहुंच जाती है।वहीं इस बाइक को किस्त में भी खरीद सकते है क्योंकि कंपनी इस पर फाइनेंस प्लान की सुविधा भी दे रही है। बजाज प्लैटिना 110 ABS कंपनी की आकर्षक लुक वाली माइलेज बाइक है। इस बाइक को खरीदने हेतु बैंक 9.7% की वार्षिक ब्याज दर पर 72481 रुपये का लोन देती है, उसके बाद कंपनी के पास 8 हजार रुपये की डाउन पेमेंट जमा करके इस बाई को खरीद सकते हैं। बता दें कि बैंक बजाज प्लैटिना 110 ABS बाइक पर लोन 3 साल के लिए ऑफर करती है। जबकि इसे चुकाने हेतु प्रतिमाह 2329 रुपये की मंथली ईएमआई बैंक के पास जमा करा सकते है।
इस बाइक में आपको एयर कूल्ड तकनीक पर बेस्ड 115.45 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन मौजूद है। जिसकी छमता 8.6 पीएस की अधिकतम पावर के साथ ही 9.81 एनएम का पिक टॉर्च जनरेट करने की है। साथ ही कंपनी इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स ऑफर करती है। यदि माइलेज की बात करें तो कंपनी ने यह दावा किया है कि यह बाइक 1 लीटर पेट्रोल में 80 किमी की रेंज देगी। इसमें आपको काफी शानदार ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है। कंपनी इसके फ्रंट में डिस्क ब्रेक व गियर में ड्रम ब्रेक का कंबीनेशन उपलब्ध कराती है। साथ ही इस बाइक में सिंगल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम भी लगाया गया है।