Aadhaar-PAN Link Update: पैन को आधार से लिंक कराने की आखिरी डेट 30 जून तक निर्धारित थी। अगर इस डेट तक किसी ने अपना पैन कार्ड को आधार से लिंक नहीं करवा पाया तो उसका पैन अब निष्क्रिय हो जाएगा। पैन कार्ड काम नहीं करने के काफी नुकसान है। बैंक में आप 50,000 से अधिक की रकम बिना पैन के नहीं डिपॉजिट कर सकते। इसके साथ ही टीसीएस और टीडीएस हाई रेट पर कलेक्ट किया जाएगा। इनवेलिड पैन लेकर टीडीएस को फाइल करने पर कोई रिफंड नहीं दिया जाएगा। आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है।
Aadhaar-PAN लिंक करने की तारीख में विस्तार।
अभी भी आप आधार को पैन से लिंक कर उसे पुनः एक्टिवेट कर सकते हैं। इस प्रक्रिया में थोड़ा वक्त लग सकता है। इसके लिए आपको 1 महीने यानी 30 दिन इंतजार करना होगा। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने इस बाबत 28 मार्च 2023 को निर्गत एक अधिसूचना में कहा था कि अगर किसी का पैन डीएक्टिवेट हो गया है तो वह इसे पुनः एक्टिव कर सकता है। इसके लिए जुर्माने के रूप में 1000 रुपए भुगतान करना होगा और आधार कार्ड की जानकारी भरनी होगी। इसके 1 महीने बाद आपका पैन कार्ड एक्टिवेट कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: दिल्ली मेट्रो कार्ड का अब खेल खत्म, दिल्ली में पूरे रूट पर कार्य करेगा Whatsapp QR कोड टिकट।
Aadhaar-PAN Link Update कब एक्टिव होगा पैन।
बता दें कि अगर आप आज यानी 6 जुलाई को पैन को एक्टिवेट करने के लिए आधार की जानकारी और 1000 रुपए दिए हैं। इसके 30 दिन बाद यानी कि 5 अगस्त तक पैन कार्ड पुनः एक्टिव हो जाएगा। इन 30 दिनों में आप वह काम नहीं कर सकेंगे जहां पैन कार्ड की आवश्यकता है। यानी कि इनकम पर अधिक टीडीएस और इनकम टैक्स पर कोई रिफंड नहीं है।
Aadhaar-PAN Link Update कैसे करें जुर्माने का भुगतान।
पैन को पुनः एक्टिव करने के लिए आपको जुर्माना भरना होगा। इसके लिए इनकम टैक्स ई फाइलिंग पोर्टल पर विजिट कर अपने अकाउंट में लॉगइन करना होगा। लॉग इन करने के बाद आपको पैन विद आधार वाले कॉलम पर जाएं। यहां मांगी गई तमाम जानकारियां भरने के बाद ई-पे टैक्स के जरिए जुर्माने की राशि भुगतान कर दे। आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक करने के लिए आप यहां क्लिक कर स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस जान सकते हैं।
We have aadhar card, pan card, ration card, election card. Etc. Govt will say one by one you link with aadhar.nither you yuo will paid penalty. How can justify govt. Indian people is uneducated.
I like to link my Pan Card with Aadhar Card
Sarkar ka jo marji hota hai .ohi public se karbata hai.
Please my problem solve I am all ready pement but my adhar and pan not link. Please send complain no provoid.
It may takes arround 1 week to link.