Free Set Top Box: डीटीएच को टीवी इंडस्ट्री में सबसे बड़ा रिवोल्युशन माना जाता है। इसके वजह से आज करोड़ों लोग टेलीविजन पर अपने मनमुताबिक चैनल्स देख रहे हैं। हालांकि, बदलते वक्त के साथ टीवी डिश का रिचार्ज पैक भी काफी महंगा हो गया है। अब तो डिश में 500 रुपये के नीचे चैनलों के काफी योजना ही नहीं मिलते।
Free Set Top Box से बचेंगे पैसे।
फ्री डिश (Free Set Top Box) लगाकर आप हर वर्ष टीवी के रिचार्ज में हजारों रुपये की सेविंग कर सकते हैं। बाजार में कई तरह के मुफ्त डिश उपलब्ध है जिन्हें एक दफा लगवाने के बाद पूरी जिंदगी फ्री में चैनल्स देख सकते हैं। वहीं इंटरनेट के आ जाने से अब अधिकतर लोग ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर आ गए हैं। अगर आपको डीटीएच के रिचार्ज प्लांस अधिक महंगे लगते हैं और आप हर माह सब्सक्रिप्शन पर खर्च नहीं करना चाहते, तो आपको यह खबर पढ़नी चाहिए।
ये भी पढ़ें: अब बिना पैसे के ऐसे चला सकेंगे इंटरनेट, Jio ने अपने यूजर्स को दिया बड़ा फायदा।
Free Set Top Box से चलेंगे 250 चैनल।
बता दें कि मुफ्त में चैनल्स देखने के लिए आपको फ्री डिश का सेट-टॉप (Free Set Top Box) बॉक्स खरीदना होगा। इसे आप घर बैठे ऑनलाइन मंगा कर सकते हैं या कोई इलेक्ट्रॉनिक्स के दुकान से भी पर्चेज कर सकते हैं। आपको ई-कॉमर्स बेवसाइट से ब्रांडेड कंपनी का मुफ्त डिश सेट-टॉप बॉक्स 1,000 से 1,500 रुपये के बीच मिलेगा। बाजार में मिलने वाले अधिकतर फ्री डिश आप 250 से अधिक चैनल्स देख सकते हैं। इसमें आपको दूरदर्शन के तमाम चैनल्स के साथ कई पेड चैनल्स फ्री में मिलेंगे।
कौन सा Free Set Top Box खरीदें।
बाजार में कई प्रकार के फ्री डिश सेट-टॉप (Free Set Top Box) बॉक्स मिलते हैं, इनमें सबसे अधिक पॉपुलर MPEG-2 तथा MPEG-4 पिक्चर क्वालिटी वाले सेट-टॉप बॉक्स होते है। आप MPEG-2 सेट-टॉप बॉक्स में फुल एचडी में चैनल नहीं देख सकते, वहीं MPEG-टू में आपको तमाम चैनल फुल एचडी क्वालिटी में मिलेंगे।
Free Set Top Box कैसे करें इनस्टॉल?
फ्री डिश सेट-टॉप बॉक्स (Free Set Top Box) लगाना काफी आसान है। इसे लगाना किसी डिश टीवी के सेट-टॉप बॉक्स को लगाना आसान होता है। आप फ्री डिश सेट-टॉप बॉक्स (Free Set Top Box) अपने पुराने डिश एंटीना से जोड़कर चला सकते हैं। आपको इसके लिए अलग से एंटीना खरीदने की आवश्यकता नहीं होगी। एक दफा फ्री डिश लगा लेने के बाद आप वर्षों फ्री में चैनल्स देख सकते हैं।
Which channel will play here ? Provide list of channels. Then I can think to purchase setup box
Maker,’s name and website address for order.
Same here.
DD ke sare free channel ate hai aur jinke chennal ke niche free likha hai wo bhi ate , lagbhag 150 channel Tak free ate hai news ke lagbhag sare channel free ate hai
Message kyon karte ho
I like this above mentioned that I purchase Dish Free sep .Box. I offers to my dear.
Pl arrange a free STB for me
Mr. Byomokesh You can get it from your nearest electronic shop.
Bakwas message mat kiya karo tumse kuchh hone Jana nahin Hai
I want free set up box
When will you provide me with free250 channels