बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को राजधानी पटना में स्थित मोइनुल हक स्टेडियम के नव निर्माण योजना का संकल्प कक्ष में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की। समीक्षा के क्रम में कला, संस्कृति एवं युवा विभाग ने एक प्रेजेंटेशन के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि नव निर्माण योजना के तहत मोइनुल हक स्टेडियम को इस तरह से विकसित किया जा रहा कि वहां क्रिकेट के साथ दस अन्य खेलों के आयोजन की सुविधा होगी।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि डिजायन बेहतर है। राजगीर में भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बनाया जा रहा। आगे मुख्यमंत्री ने कहा के निर्माण के संबंध में अधिकारी व विशेषज्ञ वहां जाकर निर्माण की समीक्षा करें और उसकी जानकारी ले और उसके आधार पर यहां भी निर्माण कार्य की योजना बनाएं जिससे निर्माण कार्य बेहतर और सुदृढ़ हो सके।
संकल्प कक्ष में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान कला, संस्कृति एवं युवा विभाग की सचिव वंदना प्रेयसी ने स्टेडियम के बैकग्राउंड तथा वर्तमान स्थिति की जानकारी दी और इस क्रम में उन्होंने बताया कि यहाँ बेहतर पार्किग सुविधा के साथ रेस्टोरेंट तथा होटल की भी सुविधा होगी। इसके अलावा इस स्टेडियम का ड्रेनेज सिस्टम विश्वस्तरीय होगा।