बैंक में आवश्यक कामों को जल्द ही पूरा कर लें। अन्यथा परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इस महीने में लगातार 4 दिन बैंक कर्मी छूटी पर रहेगें, जिससे बैंक के सारे काम बाधित रहेंगे। बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक हर महीने बैंकों की छुट्टियों की सूची जारी करता है। जिसमें राज्यों के हिसाब से बैंक अवकाश की तिथि को निर्धारित किया जाता है।
19 से 23 अगस्त तक भारत के लगभग शहरों में बैंक बंद रहेंगे। 19 अगस्त को मुहर्रम पर्व के लिए अगरतला, अहमदाबाद, बेलापुर, भोपाल, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना, रायपुर, रांची और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे जबकि 20 अगस्त को ओणम के कारण बेंगलूरु, चेन्नई, कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे।
तो वहीं 21 अगस्त- थिरुवोणम- कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद होंगे तो वहीं 22 अगस्त को रविवार होने की वजह से बैंक बंद रहेंगे। जबकि 23 अगस्त को श्री नारायणा गुरु जयंती के कारण कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे। मालूम हो कि लगातार पर्वों की वजह से इस महीने 15 दिन बैंक कर्मी अवकाश पर रहेंगे।
28 अगस्त महीने का चौथा शनिवार होने की वजह से बैंक बंद रहेंगे तो वहीं 29 अगस्त को रविवार होने के कारण देश भर मे बैंकों में अवकाश रहेगा। 30 अगस्त को जन्माष्टमी है इसलिए अहमदाबाद, चंडीगढ़, चेन्नई, देहरादून, गंगटोक, जयपुर, जम्मू, कानपुर, लखनऊ, पटना, रायपुर, रांची, शिलांग, शिमला और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे। तो वही 31 अगस्त को श्री कृष्ण अष्टमी की वजह से हैदराबाद के बैंकों में कामकाज ठप रहेगा।