10वीं पास युवाओं के लिए ITBP में काम करने का सुनहरा अवसर है। नियुक्ति कॉन्ट्रैक्ट आधारित होगी लेकिन बाद में रेगुलर करने का भी प्रावधान की सूचना दी गई है। भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी) में कॉन्सटेबल (जनरल ड्यूटी) के लिए 65 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है।
इस आवेदन की आखिरी तिथि 2 सितंबर 2021 तक रखी गई है। बता दें कि आईटीबीपी जीडी कॉन्सटेबल आवेदन प्रक्रिया 5 जुलाई से ही शुरू है।
चयन प्रक्रिया की बातें तो उम्मीदवारों को इसके लिए तीन चरणों से गुजरना होगा। पहला चरण कागजी डॉक्यूमेंट के संबंध में जबकि दूसरा फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST), और तीसरे चरण में मेडिकल टेस्ट पास करना होगा। जिसके बाद ITBP की नोकरी मिलेगी।
योग्य उम्मीदवारों की आयु कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 23 वर्ष तक होनी चाहिए। शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो, आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक की डिग्री होनी चाहिए। सैलरी की बात करें तो चयनित अभ्यर्थियों को स्पोर्ट्स कोटा लेवल -3 के तहत 21,700 रुपये से 69,100 रुपये तक वेतन मिलेंगे।
इच्छुक उम्मीदवार 02 सितंबर 2021 तक आधिकारिक वेबसाइट www.recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।