आयांश के घर पहुँचे तेजप्रताप यादव, 16 करोड़ की इंजेक्शन की जरूरत है आयांश को

स्पाइनल मस्कुलर एट्रॉफी (SMA)) से पीड़ित 10 महीने के बच्चे अयांश सिंह से मिलने रविवार को तेजप्रताप यादव आयांश घर पहुंचे। तेज प्रताप ने अयांश के माता-पिता से बच्चे के बारे में जानकारी ली। बच्चे को अपना आशीर्वाद दिया। अयांश और उसके परिवार से मिलने के बाद तेजप्रताप यादव ने ट्वीट कर तस्वीर साझा की और लोगों से मदद करने की पेशकश भी की।

तेजप्रताप ने आयांश के साथ तस्वीर और बैंक डिटेल्स साझा करते हुए लिखा–”आप तमाम देशवासियों से मेरा हाथ जोड़कर प्रार्थना है कि बिहार का बेटा आयांश को जितना संभव हो सके उतना सहायता राशि प्रदान करें।”

बता दें कि पटना के आलोक और नेहा सिंह के 10 माह के पुत्र SMA (स्पाइनल मस्कुलर एस्ट्राफी) बीमारी से पीड़ित है। जीन से होने वाली इस बीमारी का इलाज 16 करोड़ के इंजेक्शन के एक डोज से संभव है।

सोशल मीडिया के माध्यम से भोजपुरी के तमाम अभिनेताओं से लेकर विधायक, सांसद तक आयांश के लिए मदद की गुहार लगा रहे हैं।

Join Us

Leave a Comment