Moto G34 5G: मोटोरोला एक मोबाइल निर्माण करने वाली कंपनी है। वहीं 9 जनवरी 2024 को इंडिया में इनके द्वारा नया Moto G34 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया जा रहा है। कंपनी की ओर से इस 5G डिवाइस की कुछ प्रमुख विशेषताओं और कीमत के बारे में जानकारी प्रदान की गई है। इस फोन में 6.5- इंच आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले, 50MP का मेन कैमरा है। इस स्मार्टफोन के प्रोसेसर की बात करें तो यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 CPU के साथ आता है।
इस मोबाइल फोन में अच्छे साउंड एक्सपीरियंस के लिए डॉल्बी एटमॉस का सपोर्ट मिलता है। जानकारी के लिए आपको बता दें की फ्लिपकार्ट के माध्यम से Moto G34 5G स्मार्टफोन को सेल किया जाएगा। इसके साथ ही मोटोरोला की आधिकारिक वेबसाइट और साथ में प्रमुख रिटेल स्टोर्स पर भी यह फोन सेल के लिए उपलब्ध होगा। कंपनी के अनुसार Moto G34 सीरीज का सबसे तेज 5G स्मार्टफोन होगा।
यह भी पढ़ें: BSNL Bharat Fiber ऑफर में 3 महीने तक मिलेगा 60 Mbps स्पीड का मुफ्त इंटरनेट, साथ ही OTT का सब्सक्रिप्शन।
Moto G34 5G के फ़ीचर्स।
Moto G34 5G स्मार्टफोन में प्रीमियम लेदर डिज़ाइन के साथ 6.5-इंच आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है। इसमें VoNR सपोर्ट के साथ 13 5G बैंड हैं, जो इसे अपने सेगमेंट में सबसे तेज़ 5G स्मार्टफोन बनाती है कैमरा सेटअप की बात करें तो 50 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा सेटअप तथा सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट देखने को मिलता है। इस फोन के तीन कलर वेरिएंट देखने को मिलते हैं जिसमें चारकोल ब्लैक, आइस ब्लू और ओसियन ग्रीन शामिल है। Moto G34 स्टीरियो स्पीकर और डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ आयेगा। यह फोन 18W फास्ट चार्जिंग के साथ आएगा और इसकी बैटरी 5,000 एमएएच की होगी।
Moto G34 5G की कीमत।
मंगलवार, 9 जनवरी, 2024 को दोपहर 12 बजे IST पर भारत में Moto G34 5G की लॉन्चिंग की गई है। फ्लिपकार्ट, मोटरोला के ऑफिसियल वेबसाइट और सभी रिटेल स्टोर्स पर Moto G34 5G सेल के लिए उपलब्ध होगा। रिपोर्ट से पता चलता है कि मोटो G34 के बेसिक वेरिएंट (4GB+128GB) की शुरुआती कीमत लगभग 10,999 रुपये है, वहीं इसके 6GB और 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट का प्राइस 11,999 रुपए है। इस मोबाइल फोन को फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से आर्डर करने पर ग्राहकों को ₹550 का कैशबैक मिलता है। आप यहां क्लिक कर इस फोन को शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट से ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं।