करोड़पति बनने का बड़ा फॉर्मूला! रोज ₹100 रुपए बचाएँ और ₹4.5 करोड़ का बैंक बैलेंस तैयार करें

आज के समय मे निवेश के लिए कुछ तरीके ऐसे हैं, जो लगातार आपके निवेश को बढ़ाते हैं। इन तरीकों से पैसा लगाकर आप लगातार अपनी संपत्ति को बढ़ा सकते हैं।

अब करोड़पति बनने मुश्किल है, लेकिन नामुमकिन नहीं। अब हर कोई करोड़पति बनने के लिए अलग-अलग तरह से अपने पैसे को निवेश करता रहता है। जबकि, शायद कम ही लोग होंगे जो कि अपनी आय से बचत करके निवेश में डालते हैं। आप आज से ही ये तरीका अपना देखें, कुछ साल में ही आप भी करोड़पति (How to become crorepati) बन सकते हैं। हालांकि, इसके लिए नियमित निवेश और अच्छा बचत तरीका बहुत जरूरी है। आइये जानते हैं एक ऐसा ही तरीके के बारे में, जहाँ आप सिर्फ 100 रुपए रोजाना जमा कर 4.5 करोड़ रुपए के मालिक बन सकते हैं।

इस स्कीम में लंबे समय के लिए करें निवेश

आपको बता दे कि करोड़पति बनने (Crorepati kaise bane) के लिए सबसे जरूरी है लंबे समय के लिए निवेश। महंगाई दर (Inflation rate), खर्च और मेडिकल सेवाओं पर होने वाले खर्च का अनुमान लगाकर निवेश की शुरुआत करनी होगी। हालांकि, निवेश के लिए कुछ तरीके ऐसे हैं, जो लगातार आपके निवेश को बढ़ाते हैं। इन इंस्ट्रूमेंट में पैसा लगाकर आप लगातार अपनी संपत्ति को बढ़ा सकते हैं और करोड़पति बनने की राह पर अग्रसारित हो सकते हैं।

साथ ही टैक्स और इन्वेस्टमेंट एक्सपर्ट्स के मुताबिक, इक्विटी म्यूचुअल फंड्स उन निवेशकों के लिए सबसे बेहतर विकल्प है, जो खुद के निवेश को करोड़ों में देखना चाहते हैं। जानकारों के मुताबिक, अगर कोई व्यक्ति 30 वर्ष की उम्र में निवेश की शुरुआत करता है तो उसके पास 30 वर्ष तक नियमित निवेश का अवसर रहता है। इक्विटी म्यूचुअल फंड के सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) में उन्हें निवेश करना चाहिए।

तो आइए जानें कि कैसे बन सकते हैं करोड़पति

ट्रांससेंड कंसल्टेंट के वेल्थ मैनेजमेंट डायरेक्टर कार्तिक झावेरी के मुताबिक, म्यूचुअल फंड में 30 वर्ष के लिए 15 प्रतिशत के रिटर्न (अनुमानित) के साथ निवेश करता है तो वह जल्द ही करोड़पति बन सकता है। क्योंकि, इन 30 वर्ष में उन्हें फिक्स्ड 15 प्रतिशत के साथ कम्पाउंडिंग का भी फायदा मिलेगा। साथ ही हर साल 10 प्रतिशत का स्टेप-अप रेट रखना होगा। इससे उनकी बचत राशि बढ़कर करोड़ों में पहुँच जाएगी।

क्या है करोड़पति बनने के तरीकेे

कार्तिक झावेरी के अनुसार, SIP में हर रोज 100 रुपए निवेश कीजिए।
30 वर्षों के लिए अपने निवेश का लक्ष्य को तय कीजिए।
वार्षिक 10 प्रतिशत स्टेप-अप रेट जोड़ते रहना होगा।
30 वर्ष बाद आपका मैच्योरिटी अमाउंट 4,50,66,809 रुपए होगा।
म्यूचुअल फंड कैलकुलेटर के हिसाब से 30 साल में निवेश ने कुल 59,17,512 रुपए का निवेश किया। जबकि संपत्ति बढ़कर 3,91,49,297 हो गई।
इस तरह आप स्टेप-अप रेट (Step-up rate) की तरीके का इस्तेमाल करके करोड़पति बन सकते हैं।
Join Us

Leave a Comment