भागलपुर जंक्शन का पहला रेलवे टर्मिनल बौंसी पुल के नजदीक बनाने का प्लान है। इसके निर्माण की कवायद शुरू हो गयी है। टर्मिनल का खुद का मल्टी स्टोरेज बिल्डिंग होगा। इसके बनाने के लिए लगातार डीआरएम भागलपुर का दौरा कर रहे हैं और मुआयना किया जा रहा है।
नये टर्मिनल के निर्माण से भागलपुर स्टेशन पर भीड़ को कम करने में सहयोग मिलेगा। वहां पर पांच प्लेटफार्म निर्माण जाने की तैयारी है। इसके साथ ही भीखनपुर गुमटी नंबर दो तक शंटिंग यार्ड बनाया जाएगा। यहां पर अंडरपास निर्माण की तैयारी है। यह कार्य स्टेशन पुनर्विकास के अन्तर्गत गतिशक्ति योजना से किया जाना है। भागलपुर स्टेशन पर इस योजना से एयरपोर्ट वाली सुविधाएं मिलेगी।
मालूम हो कि जल्द ही भागलपुर रेलवे स्टेशन बदला-बदला दिखेगा। आगामी दिनों में यह स्मार्ट स्टेशन बन जाएगा। यात्रियों को एयरपोर्ट वाली सुविधाएं मिलेंगी। स्मार्ट सिटी की तर्ज पर स्मार्ट स्टेशन योजना में इस स्टेशन को शुमार किया गया है। इसके तहत इसका विकास होगा। स्टेशन पर उन्नत यात्री सुविधाएं मिलेंगी। दो चरण में काम होना है। पहले चरण में भागलपुर स्टेशन स्मार्ट स्टेशन बनेगा। फिर दूसरे चरण में सुलतानगंज स्टेशन डेवलप होगा। यह प्रोजेक्ट तकरीबन 200 करोड़ का होगा।
बता दें कि स्मार्ट स्टेशन पर पैसेंजर्स की सुख-सुविधा का पूरा ख्याल रखा जायेगा। वाणिज्यिक स्थलों की लैंड स्केपिंग, प्रतीक्षा कक्ष और रिहायशी आदि का विकास किया जायेगा। प्लेटफॉर्म से सर्कुलेटिंग इलाके में निकलने के लिए अंडरपास का निर्माण होगा।